वित्त मंत्री लाइन पर थाना प्रभारी का इंकार

 

युवा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के संबंध में दिया था ज्ञापन

करेली नरसिंहपुर । आशीष नेमा

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत टेलीफोन लाइन पर रहे और करेली थाना प्रभारी नवल आर्य ने उनसे फोन पर बात करने से ही इंकार कर दिया। गौरतलब है कि भनोत नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। मामला सोश्यल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही एक पोस्ट को लेकर था।जो युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी और वे शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत को जब थाना प्रभारी ने तव्वजों नहीं दी तो एक कार्यकर्ता ने वित्त मंत्री तरुण भनोत को मोबाइल फोन लगा दिया।
करेली में कल उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं ने एक बीजेपी के सदस्य द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करेली थाना प्रभारी नवल आर्य को ज्ञापन देकर तुरंत कारवाही की मांग की।जब इसकी भनक बीजेपी नेताओं को लगी तो अपने कार्यकर्ता को बचाने के लिए थाना प्रभारी को जा घेरा ओर खूब खरी खोटी सुनाई। थाना प्रभारी ने जैसे तैसे मामले को शांत किया ।थाने पर जब बीजेपी के जाने की खबर युवा कांग्रेस को लगी तो वो फिर से थाना प्रभारी से मिलने जा पहुँचे। ओर दोषी पर कार्यबाही की मांग करने लगे । उसी समय युवा कांग्रेस के नेता ने कार्यवाही नही होते देख प्रदेश के वित्त मंत्री और नरसिहपुर जिले के प्रभारी मंत्री को फ़ोन कर उस मामले में कार्यबाही की बात रखी । मोबाइल का स्पीकर चालू कर  सीधे थाना प्रभारी से कहां की मंत्री जी बात करना चाहते है। लेकिन अपने तेज स्वभाव के चलते टीआई नवल आर्य ने मंत्री जी से कहां आप फोन रखिये। मैं बाद में बात कर लूंगा। इतना सुनते ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता निराश होकर लोटे ओर अपने अपने आकाओं को इस घटना की सूचना दी कि अब वे किसी भी चुनाव में काम नही करेंगे। उनका कहना था कि कांग्रेस की सरकार में जब मंत्री से थाना प्रभारी बात तक नही कर रहे है तो वे अब राजनीति ही नही करेंगे । धीरे धीरे युवा कांग्रेस के नेताओ ने बड़े नेताओं को फोन कर कांग्रेस कार्यालय में बुला लिया ।भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इखट्टे हो गए । इस बात की जानकारी कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल को लगी तो वो अपना कार्यक्रम छोड़ करेली आ गए । कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद फिर पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह को फोन पर सारी घटना की जानकारी दी । उन्हें सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी का स्क्रीन शॉट भी भेजा और इसके बाद वित्तमंत्री तरुण भनोट को फोन पर सारी जानकारी भी दी । मंत्री ने कहां टीआई ने मुझसे भी बात करने से मना किया है । मैं बड़े नेताओं से बात करता हुं। जब जाकर करेली के नेताओ में थोड़ी आशा जगी की अब कुछ तो होगा ।लेकिन एक थाना प्रभारी ने वित मंत्री से बात भी नही की इसकी चर्चा कांग्रेस नेताओं में चलती रही ।
 जब पूरे मामले में प्रदेश के वित्त मंत्री व नरसिहपुर जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोट जी से बात की तो उन्होंने कहाँ कि मैं राहुल गांधी  की सभा मे पिपरिया जा रहा हुं। करेली आकर आपसे मिलता हुं। 
 वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह से बात की तो उन्होंने मंत्री और टीआई के बीच हुई कोई भी बात को  सिरे से खारिज करते हुए  ये बताया कि सोशल मीडिया के सबन्ध में मेरे पास शिकायत आयी हैं। जिसकी जांच करा रहा हुं ।
पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह नरसिहपुर

युवा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट की शिकायत की है। मैं जांच कर रहा हुं । वहीं उन्होंने वित्त मंत्री तरुण भनोट से मेरी फोन पर बात कराई तो मैंने इतना बोला कि मंत्री जी से में खुद फोन कर बात कर लूंगा ।
नवल आर्य थाना प्रभारी करेली

Share:


Related Articles


Leave a Comment