बिना लाँबिंग के बनेंगे राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल

कुर्मी वोटरों को साधने काँग्रेस ने खेला कार्ड

अपडेट /खबर नेशन / Khabarnation
 

मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए सदस्य का काँग्रेस से नामांकन फार्म जमा करने वाले पूर्व मंत्री राजमणि पटेल का कहना है कि न तो उन्होंने लाबिंग की और ना ही किसी के पास गए। श्री पटेल ने कहा कि उनका चयन काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की उस भावना के अनुरूप है जो संघर्षशील कार्यकर्ता को उभारने के लिए है। ये उन लोगों का सम्मान है जो संघर्ष शील हैं और ईमानदार हैं। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसान हितैषी नहीं है। इस सरकार में किसान का एक बेटा गोली खा रहा है। दूसरा बेटा सेना में शहीद होने के बाद कफन को तरस जाता हैं और तीसरे बेटे की व्यापम में हत्या कर दी जाती है।  आगामी विधानसभा चुनाव दमदारी के साथ धूम मचाते लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे ।
 

काँग्रेस का यह निर्णय मध्यप्रदेश के कुर्मी वोटरों को साधने के लिहाज से है। राजनैतिक हलकों में कहा जा रहा हैं कि राजमणि पटेल का चयन सादगी से प्रभावित होकर लिया गया है जिसकी बानगी पटेल के हाथ में एक साधारण मोबाइल फोन से नजर आ रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment