किसानों के कर्जे माफ करेगी काँग्रेस

 

राहुल गांधी ने मंदसौर में की घोषणा

खबर नेशन / khabar nation

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव के बाद प्रदेश में बनने वाली उन की पार्टी की सरकार किसानों के कर्ज 10 दिन में माफ कर देगी।
मंदसौर के पिपल्या मंडी में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुये, राहुल ने कहा कि कर्ज माफ करने के लिये 11 दिन भी कांग्रेस की सरकार को लगने वाले नहीं है।
राहुल के कार्यक्रम को हर मामले में सफल ही माना जायेगा क्यांकि उस को विफल करने का पूरा प्रयास राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से किया गया था।?

इस के बावजूद उन की सभा में तपती गर्मी में कम से कम एक लाख लोग आ गये।
पिछले साल इसी दिन मंदसौर में छह किसानों की पुलिस फायरिंग में हत्या हो गई थी और इस की बरसी पर ही राहुल मंदसौर पहुंचे थे।
राहुल ने यह भी कहा कि वो झूठ बोलने के जरा भी आदी नहीं है और मोदी की तरह वे यह नहीं कहेंगे कि मैं हर आदमी को 15 लाख रूपया दे दूंगा।
 कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिन को झूठ सुनने का शौक हो वो लोग उन की सभा में आ कर अपना वक्त जाया ना करें।

राहुल की इस सभा को एक तरह से इस साल के आखिर में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस के प्रचार का आगाज ही माना जायेगा।
सभा के पहले राहुल पिछले साल पुलिस फायरिंग में मारे गये किसानों के परिवार जनों से भी मिले।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव के बाद प्रदेश में बनने वाली उन की पार्टी की सरकार किसानों के कर्ज 10 दिन में माफ कर देगी।

मंदसौर के पिपल्या मंडी में एक विषाल रैली को संबोधित करते हुये, राहुल ने कहा कि कर्ज माफ करने के लिये 11 दिन भी कांग्रेस की सरकार को लगने वाले नहीं है
राहुल के कार्यक्रम को हर मामले में सफल ही माना जायेगा क्यांकि उस को विफल करने का पूरा प्रयास राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से किया गया था।?
इस के बावजूद उन की सभा में तपती गर्मी में कम से कम एक लाख लोग आ गये।
पिछले साल इसी दिन मंदसौर में छह किसानां की पुलिस फायरिंग में हत्या हो गई थी और इस की बरसी पर ही राहुल मंदसौर पहुंचे थे।
राहुल की इस सभा को एक तरह से इस साल के आखिर में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस के प्रचार का आगाज ही माना जायेगा ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment