लोकसभा में गले मिलना और आँख मारने का एक दूसरें से कुछ भी लेना देना नहीं : दिग्विजय सिंह

देश चुनेगा 2019 में गाँधी , नेहरु , पटेल , अंबेड़कर या हेडगेवार , गोलवलकर में से किसी एक की विचारघारा

खबर नेशन / Khabarnation


मध्यप्रदेश से राज्य सभा के सदस्य और प्रदेश के पूर्व मंख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव किसी के व्यक्तित्व पर नहीं बल्कि विचारधारा पर ही लडे जायेंगे।
 बी बी सी को दिये गये एक इंटरव्यू में कांग्रेस के नेता ने कहा कि यह चुनाव इस बात पर हांगे कि देश वालों को गांधी, नेहरू, पटेल और अम्बेडकर की विचारधारा चाहिए या कि हेडगेवार और गोलवलकर की।
दिग्विजय ने कहा कि अब इस बात का कोई भी सवाल ही नहीं उठता कि वे फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री बन जायेंगे।
उन्होंंने कहा कि उन की मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा पूरी हो चुकी है और अब किसी नये आदमी को आगे आना चाहिए।
अपनी नर्मदा परिक्रमा के बारे में उन्होंनें कहा कि इस के दौरान वे समाज के हर वर्ग के लोगां से मिले था और उन सब को दुखी ही पाया।

दिग्विजय ने यह भी कहा कि इस परिक्रमा के दौरान वे भाजपा के लोगों से भी मिले थे।


दिग्विजय ने कहा कि मध्यप्रदेश के हालात इतने खराब हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान के गावं जैत तक के लोगों ने अपनी मांगी के लिये प्रर्दशन किया है।
उन्हांने कहा कि उन को पूरी उम्मीद है कि इस साल के अंत में होने वाले प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बन जायेगी।
हाल ही में लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाने पर दिग्विजय ने कहा कि यह केवल इस बात को बतालाता है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ बहुत कुछ बोलने के बाद भी राहुल के दिल में कुछ नहीं है।
गले मिलने के बाद राहुल के आंख मारने के बारे में उन्होंने कहा कि इस का गले मिलने से कुछ भी लेना देना नहीं है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment