अब सज्जन वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री से भी लड़ूंगा

 

अधिकारीयों की किचन केबिनेट को खत्म करूँगा : 

15 वर्षो से संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए मैं मुख्यमंत्री जी से भी लड़ूंगा अधिकारीयों की किचन केबिनेट को खत्म करूँगा : सज्जन वर्मा

15 वर्षो से संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओ की बैठक हुई

  खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल,संभगिया प्रवक्ता अनूप शुक्ला, प्रवक्ता गिरीश जोशी के नेतृत्व मैं आज इंदौर शहर के विपक्ष मैं 15 वर्षो से भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओ,नेताओ की बैठक आज मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन वर्मा जी,अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक श्री जीतसिंह बिष्ट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रमोद टंडन,राजेश चौकसे के आतिथ्य मैं आयोजित की गई जिसमें आने वाले समय मैं नगर निगम चुनाव,अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओ की अनदेखी,संघटन एवं सरकार मैं कार्यकर्ताओ को उचित स्थान दिए जाने जैसे कई विषयों को लेकर बैठक आहूत की गई,जिसमे सज्जन वर्मा जी ने अपने उद्बोधन मैं खुले शब्दो मैं कहा कि कार्यकर्ताओ के सम्मान के लिए मैं मुख्यमंत्री से भी लड़ूंगा,अधिकारियों की किचन केबिनेट को खत्म करूँगा जो अधिकारी कार्यकर्ताओं की नही सुनेगा वो अपना बोरिया बिस्तर बांध लें,शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा कि इन अधिकारियों को सीधा करना मुझे आता है,कार्यकर्तों के लिए मेरे दरवाजे 24 घण्टे खुले है,कार्यकर्ताओ को जल्द ही उचित सम्मान मिलेगा,पर्यवेक्षक जोत सिंग बिष्ट ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की भावना को केंद्रीय नेतृत्व से अवगत करवाया जाएगा,ओर किसी भी ऐसे कार्यकर्ता को ना संघठन मैं सरकार मैं पद नही दिया जाएगा जो अवसरवादी है,इस अवसर पर  यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष पिंटू जोशी,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन बजाज,देवेंद्र सिंह यादव,रमीज खान,महमूद कुरैशी,सचिन सिलावट,प्रमोद द्विवेदी,शशि यादव,विनीत ठाकुर,टनटू शर्मा,विनोद चौकसे,दयाल चौहान,नितेश नरवले,अखिलेश जैन,मुकेश पूरी,गट्टू यादव,शैलू सेन,महक नागर,अमित चोरसिया, कविता शुक्ला,घनशयाम जोशी,रानू मलोरिया,ने सम्भोदित किया,बैठक मैं मुख्यरूप से मधुसूदन भलिका,विरूझंझोट, यतीन्द्र वर्मा,आदित्य जैन,अफसर पटेल,नवीनवर्मा,यूनुस खान, सुनील पाल,रोहित जोशी,कविता कुशवाह,राखी दुबे,नसरीन अली,सुषमा यादव,संदीप कुण्डवनी,आशीष मिश्रा,मोहिंद्र वर्मा,प्रकाश महावर, राजदत शर्मा,मनीष बेंडवाल,अभिषेक मित्तल,मुख्य रूप से उपस्थित थे,बैठक का संचालन विवेक खंडेलवाल, अनूप शुक्ला ने किया,आभार गिरीश जोशी ने माना*

Share:


Related Articles


Leave a Comment