मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया सेल में प्रवक्ताओं की नई फौज

एक पद का क्राईटेरिया होगा लागू ?
खबर नेशन / Khabar Nation
मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया सेल में जल्द ही बड़ा परिवर्तन दिखाई दे सकता है। मौजूदा टीम के सदस्यों को नई जिम्मेदारी से नवाजने के बाद इस परिवर्तन की संभावना बढ़ गई है।
गौरतलब है कि इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा सरकार पर तीखे हमले करने के लिए जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक नई टीम की जरूरत है। 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व और बाद में कमलनाथ ने मीडिया सेल में फेरबदल किया था। जिसके चलते कई योग्य चेहरे बाहर हो गए थे। पिछली बार घोषित प्रवक्ताओं की सूची से कांग्रेस का आंतरिक असंतोष भी खुलकर बाहर आया था। असंतोष की वजह मध्यप्रदेश कांग्रेस की परंपरागत बीमारी गुटीय राजनीति रही।
हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी घोषित हुई है। कुछ प्रवक्ताओं को प्रदेश कमेटी में जबाबदारी सौंपी है। जिनको लेकर एक पद एक व्यक्ति का फार्मूला लागू होगा या नहीं पर असमंजस बना हुआ है। इसी के साथ ही टीम कमलनाथ का एक हमलावर सिपाही भाजपा में शामिल हो गया है। जिसकी जगह पाने के लिए कई नेता कोशिश में जुटे हुए हैं।
मीडिया सेल में परिवर्तन को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया सेल के अध्यक्ष के के मिश्रा का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शीघ्र ही जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक कुछ लोगों को जबाबदारी सौंपी जाएगी। एक पद एक व्यक्ति के फार्मूले पर वे स्पष्ट कहने से बचते रहे।
इस मामले में कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले भी अपना स्पष्ट मत प्रकट नहीं कर पाए।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999