नक्सलवाद, आतंकवाद और अलगाव की जड़ में कांग्रेसः योगी आदित्यनाथ

खबरनेशन / Khabarnation

नक्सलवादआतंकवाद और अलगाव की जड़ में कांग्रेसः योगी आदित्यनाथ

जिस कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया,  उसे वोट क्यों दें

                हरदा। कांग्रेस ने देश और प्रदेश में सबसे लंबे समय तक शासन किया।  लेकिन कांग्रेस के शासन में अराजकता, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था, गुंडागर्दी यह सब कांग्रेस की पहचान बन गए थे। पूरे देश में आज अगर आतंकवाद की स्थिति है, तो उसकी जड़ में कांग्रेस है। नक्सलवाद की जड़ में कांग्रेस, अलगाववाद और अराजकता की जड़ में भी कांग्रेस है। कांग्रेस की नस-नस में भ्रष्टाचार भरा हुआ है। जिस कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, उस कांग्रेस को वोट भी क्यों दें ? यह बात उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आष्टा, राजगढ जिले के बोडा, होशंगाबाद जिले के इटारसी, विदिशा जिले के नटेरन, रायसेन जिले के उदयपुरा की जनसभाओं में संबोधित करते हुए कही।

                उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीहोर जिले के आष्टा में पार्टी प्रत्याशी श्री रघुनाथ मालवीय, नरसिंहगढ़ विधानसभा के बोडा में श्री राजवर्धन सिंह, हरदा जिले के खिरकिया में प्रत्याशी श्री कमल पटेल, इटारसी में प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा एवं सेमरी हरचंद में प्रत्याशी विजयपाल सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। उनकी जनसभाओं में हर जगह जनसैलाब उमड़ा।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए विकास व सुशासन को समर्थन दें

                आष्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए जातिवाद, क्षेत्रवाद से उपर उठकर संकीर्णता के दायरे से मुक्त होकर हमें विकास और सुशासन को समर्थन देना है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चौथी बार आपके पास आशीर्वाद लेने आयी है। चौथी बार भाजपा का आपके पास आना कोई सामान्य घटना नहीं है। युवा, किसान, महिलाओं सहित हर वर्ग तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार जो काम कर रही है उस आधार पर कहा जा सकता है कि चौथी बार भी शिवराजसिंह चौहान को मौका मिलना चाहिए।

शिवराज ने बीमारू मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने बढ़ाए कदम

                योगी आदित्यनाथ जी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 15 साल पहले मध्यप्रदेश की छवि देश में बीमारू राज्य के रूप में होती थी। मध्यप्रदेश में न सड़कें थी, न बिजली। जनता को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता था। अराजकता, नक्सलवाद के साथ डकैतों के गिरोह आम नागरिकों का जीना बेहाल कर रहे थे। इन 15 सालों में सारी समस्याओं का समाधान हुआ है। श्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से उभारकर समृद्ध राज्य बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में किसानों की उपज को खरीदने और बेहतर बोनस देने की व्यवस्था की गयी। गरीबों को सस्ता खाद्यान्न देने का काम किया गया। शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया। 24 घंटे बिजली देने के साथ बिजली के मामले में सरप्लस राज्य बनाने का काम शिवराजसिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास पर हर प्रदेशवासी को गौरव की अनुभूति करना चाहिए।

हर गरीब तक लाभ पहुंचना ही रामराज्य का मानक

                योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की योजनाओं में भेदभाव नहीं करती। सरकार की योजनाएं देश के हर नागरिक तक पहुंचे यह भाजपा की प्राथमिकता है। हमने न जाति के आधार पर, न वर्ग के आधार, न क्षेत्र के आधार पर, न भाषा के आधार पर न मजहब के आधार पर कभी किसी को बांटने का काम नहीं किया। हमने सबको जोड़ने का काम किया है, क्योंकि हमारा मानना है कि देश के संसाधनों पर समाज के हर उस व्यक्ति और वर्ग का अधिकार है जो समाज की मुख्यधारा से पिछड़ गया है। हमारे लिए गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के हितों का संरक्षण करना है और उन तक बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही रामराज्य की स्थापना का मानक है।

गरीबों का हक छीनने वाली कांग्रेस का विसर्जन करें

                नरसिंहगढ़ विधानसभा के बोड़ा में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। किसानों और गरीबों का हक छीनने वाली कांग्रेस को सत्ता से दूर कर इसका विसर्जन कर देना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक ऐसी पार्टी है,  जिसने किसानों की,  गरीबों की चिंता की है।

      आष्टा की सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, बद्रीलाल यादव, मोहन शर्मा, हरिचरण तिवारी, कैलाश सोनी, देवीसिंह रुहैला, कैलाशराज लक्ष्मीनारायण पचारिया, वीरविक्रम सिंह, कमलसिंह राजपूत, गंगाप्रसाद चौधरी, बद्रीलाल चौहान, रमेश मालवीय, जगदीश रुहेला, राधेश्याम राजपूत, बंटी सोनी, मोहन यादव, संजय राठौड़,  भूपेंद्र सिंह राजपूत, हर्षवर्धन सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment