मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मीडिया सेल ने साधना सिंह की किरकिरी करवाई

 

भोपाल की मीडिया कर्मी भूमिका बिरथरे ने उनकी लिखी कविता साधना सिंह के नाम से जारी करने का आरोप लगाया
खबर नेशन /Khabar Nation
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मीडिया सेल ने उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह की किरकिरी करवा डाली । कुछ दिनों पूर्व शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह के पिता श्री घनश्याम दास मसानी का निधन हो गया था । जिसके बाद सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान के प्रचार विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हवाला देते हुए एक कविता पोस्ट की जिसे साधना सिंह द्वारा लिखा हुआ बताया गया था । 
उक्त कविता को लेकर भोपाल की मीडिया कर्मी भूमिका बिरथरे ने सोशल मीडिया एकाउंट पर दावा किया है कि यह कविता मैंने अपने पिता की मृत्यु उपरांत द्रवित होकर लिखी थी । 
जिसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने तंज कसा है । उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने 22 नवंबर 2020 को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता पोस्ट की जो उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह जी ने अपने पिता जी के लिए लिखा था, मगर एक हफ्ते बाद अब इसकी असली लेखक भूमिका बिरथारे ने पोस्ट किया कि यह कविता उन्होंने अपने पिताजी के लिए लिखी थी, साथ ही उन्होंने 21 नवंबर 2020 की वो पोस्ट भी शेयर की है जिसमें वही कविता को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था ।

अरुण यादव का ट्विट
शिवराज सिंह जी द्वारा कविता चुराए जाने पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कसा तंज कहा
भाजपा नाम बदलने में माहिर है यह बात एक बार फिर उजागर हो गई ,
पहले कांग्रेस की योजनाओं के नाम बदलते थे, फिर शहरों के नाम बदलने लगे और अब तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी दूसरों की लिखी हुई कविताओं को भी अपनी धर्मपत्नी की लिखी हुई कविता बताने लगे है ।
वाह शिवराज जी वाह ।
शर्मराज
भूमिका बिरथरे की फेसबुक पोस्ट

To whom so ever it may concern 
This poem is written by me and is dedicated to my daddy 
It’s being shared by people on social media , watsapp groups and all. 
Request you to kindly keep the authenticity of the same & keep in mind to give me the courtesy 

Don’t change the title to बाबूजी, बाऊजी और पापा 
keep it Daddy as thats what I used to call my father. 

P.s. - These are very very personal & emotional feelings of mine... don’t do injustice to it . 

भूमिका बिरथरे द्वारा पिता के ऊपर लिखी गई कविता जो 21 नवंबर 2020 को लिखी गई थी ।

सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के निजी प्रचार टीम ने जो सोशल मीडिया के एकाउंट हैंडिल करती है बड़ी ही हड़बड़ी में कदम उठाते हुए इसे जारी कर दिया । 

Daddy 
जिसके कंधे पे बैठकर घूमा करती थी... उसे  कंधा देकर आयी हूँ...
उसके माथे को चूमकर , ज़िंदगी की नसीहतें लेकर आयी हूँ..

उसने सिखाया ही नहीं सर को झुकाना और शरमाना मुझे..
तो जो सिखाया था.. बस उसे जीकर आयी हूँ.. 

जब उसे ले जा रही थी तब समंदर था आँखों में मेरी...
अब घर लौटी हूँ तो सारा समंदर पीकर आयी हूँ... 

मेरे गालों पर हर अश्क़ नागवारा था उसे....
तो बस उसी के लिए... ये ज़ख़्म भी सीकर आयी हूँ....

मैं परी थी उसकी... अब वो मेरा फ़रिश्ता रहेगा
जाते हुए भी ये  वादा उससे लेकर आयी हूँ....

उसकी देह को छोड़ आयी हूँ उसकी ख़ुशी के लिए...
पर उसकी आत्मा को अपने लिए सहेजकर लायी हूँ.....bhumified

Share:


Related Articles


Leave a Comment