नेता समर्थकों को चलाता है , समर्थक नहीं चलाते नेता : दिग्विजय सिंह

 

 

 

 

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनैतिक हालात पर बोले

अरविंद शर्मा / खबर नेशन / Khabar Nation 

मध्यप्रदेश से राज्य सभा के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज फिर दोहराया कि वो अब फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री नही बनना चाहते हैं।

खबर नेशन से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो इस बात पर डटे हुये हैं कि उन को फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनना है।
कुछ दिन पहले भी दिग्विजय ने कहा था कि वो मुख्यमंत्री बनने की दौड में नहीं है।

जब उन से कहा गया कि उन के सर्मथक यह चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बन जायें तो उन्होंने कहा कि सर्मथक नेता को चलाते हैं या कि नेता सर्मथकों को चलाता है।

28 नवंबर को हुये मध्यप्रदेश विधान सभा चुनावों के परिणाम कल घोषित होने वाले हैं । इन के आने के बाद ही यह तय होगा कि अगर कांग्रेस जीत गई तो मुख्यंमंत्री कौन बनेगा?
वैसे तो कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद के लिये दावेदारों की जरा भी कमी नहीं है। जो लोग इन में शामिल  हैं उन में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह और सुरेश पचौरी के नाम लिये जा सकते है।

एक पर्यवेक्षक ने कहा कि उन को इस बात का डर है कि मुख्यमंत्री के पद को ले कर जीतने के बाद कांग्रेस में कहीं कोई सिर फुटौवल ना शुरू हो जाये।

Share:


Related Articles


Leave a Comment