मध्यप्रदेश में बुलडोजर और दतिया में मुस्लिम गुंडे से प्रेम

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस त्वरित न्याय की वजह  क्या ? वोटों का गणित या एक लिस्टेड गुंडे का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का सदस्य होना

तीन सिपाहियों को 24 घंटे में कर दिया निलंबित 

गौरव चतुर्वेदी/ खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश में मुस्लिम गुन्डों और दंगाईयों के मकानों पर जोरशोर से बुलडोजर चलवाने वाले गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का बुलडोजर अपने गृह जिले में खुद के ही विभाग पर चल जाता है। हाल ही में दतिया जिले के तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है। पुलिस कर्मियों की गलती दतिया पुलिस के एक लिस्टेड गुंडे के घर रात की दबिश रही। बताया जा रहा है लिस्टेड गुंडा भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया जिले के भांडेर थाने में पदस्थ आरक्षक दिलीप सिंह , बृजेश कुमार , देवेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया।  निलंबित पुलिस कर्मियों के खिलाफ 20 मई को शिकायत होती है और 24 घंटे के भीतर निलंबित कर दिया जाता है। 
एक गुंडे के परिजन सामान्य पत्र पर ताबड़तोड़ जांच कर कार्रवाई की वजह क्या ?   गुंडे एहितेशाम बिट्टू किदवई का भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष होना या दतिया विधानसभा में मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने की कवायद।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष एहितेशाम बिट्टू किदवई ने गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उक्त तीनों पुलिस आरक्षक एवं दो अन्य 20 मई की रात उनके घर पर नशे में धुत आए और उनकी मां , बड़े भाई एवं पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दतिया ने 20 मई को जारी आदेश में एहितेशाम बिट्टू किदवई की परिजन सुरैया परवीन किदवई की शिकायत पर तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।‌ निलंबन पत्र में घटना का ब्यौरा 19 मई की रात्रि का है। बीस मई को पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी भाण्डेर का जांच प्रतिवेदन भी प्राप्त कर लेते हैं और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी कर देते हैं। 
इस पूरे प्रकरण का उल्लेखनीय पहलू भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष के गृहमंत्री को लिखे पत्र एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी निलंबन आदेश में घटना दिनांक का उल्लेख अलग अलग तिथि का हैं।
गौरतलब है कि थाना भाण्डेर की गुंडा सूची में एहितशाम बिट्टू किदवई का नाम शामिल हैं। बिट्टू पर मारपीट के छह , आर्म्स एक्ट का एक , और एस सी , एस टी एक्ट के एक प्रकरण सहित कुल आठ प्रकरण दर्ज है ।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि हां निलंबित किया है। जब उन्हें यह बताते हुए कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का जिलाध्यक्ष एहितशाम बिट्टू किदवई पर आठ विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं इसके बावजूद  महज 24 घंटे में पुलिस कर्मियों का निलंबन क्यों ? तो उन्होंने कहा कि किसी के ऊपर प्रकरण दर्ज हैं तो क्या आधी रात को घर जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच होगी और निलंबित पुलिस कर्मियों को पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
जब इस बारे में गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि क्या मेरे गृह जिले में किसी को निलंबित नहीं किया जा सकता । निलंबित पुलिस कर्मी कारण बताएं उनके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।

यहां यह उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के राजनीतिक विरोधियों और समर्थकों का मानना है कि दतिया जिले में डॉ.नरोत्तम मिश्रा की इच्छा के बिना पत्ता भी नहीं खड़क सकता है।

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें :
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
 9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment