मोदी मध्यप्रदेश और शिवराज को छोड़ 

खबरनेशन / Khabarnation

प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी आज झाबुआ और रीवा के दौरे पर आये थे। उम्मीद थी कि वे इस बार मध्यप्रदेश के विकास के बारे में, शिवराज सरकार के बारे में जरूर कुछ बोलेंगे। लेकिन छिंदवाड़ा और इंदौर की तरह भी इस दौरे में भी मध्यप्रदेश, शिवराजसिंह व विकास को छोड़ 50 साल, चार पीढ़ी के कहानी-किस्से ही सुनाते रहे। बंगाल, कश्मीर, यूपी, बिहार, कर्नाटक सब का जिक्र किया, लेकिन मध्यप्रदेश का नहीं। शायद उसका कारण यह है कि शिवराज सरकार की 15 वर्षों में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसे वे जनता के बीच दोहरा सके या रख सकें। मोदी जी शिवराज सरकार की कम, अपनी सरकार की व खुद की बातें ज्यादा करते रहे। किसानों की दुर्दशा, कर्जमाफी, युवाओं के रोजगार के मुद्दे, भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दे उनके भाषण से नदारद थे। 
नाथ ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार की दीमक को मारने के लिये नोटबंदी लाये हैं। यह सही है और नोटबंदी के समय प्रचारित भी यही किया गया था, लेकिन इस दवाई ने भ्रष्टाचार की दीमक तो नहीं मरी, अपितु इस दवाई से 100 से अधिक निर्दोष आम नागरिक जरूर मारे गये। इस दवाई का असर जनता के जे़हन मंे आज है। उनके व्यापार, व्यवसाय, रोजगार सब छिन गये और इस दवाई से भाजपा का भ्रष्टाचार रूपी दीमक जरूर फलफूल गया। करोड़ों के उनके हाईटेक कार्यालय बन गये। कई भाजपा नेताओं की मोटी राशि बदलने के मामले देश भर में सामने आये। अब जनता की मदद से कांगे्रस सत्ता में आकर ऐसी दवाई लायेगी, जिससे भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार रूपी दीमक का तो समूल नाश होगा, लेकिन जनता पर इसका कोई साईड अफेक्ट नहीं होगा। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment