भाजपा के महापौर दावेदार को मुँह चिढ़ा रहा घर के सामने स्टार्म वाटर लाइन का गड्ढा


 

निगम आयुक्त को तीखे अंदाज में भेजी परेशानी
खबर नेशन / Khabar Nation

इंदौर नगर निगम के महापौर पद की दावेदारी कर रहे गोविन्द मालू पूर्व उपाध्यक्ष खनिज निगम एवं पूर्व मीडिया प्रभारी, भाजपा को उनके घर के सामने स्टार्म वाटर लाइन का गड्ढा मुंह चिढ़ा रहा है । मालू ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को घर के सामने का चित्र भेजते हुए तीखे अंदाज में  लिखा है कि यह स्टॉर्म वाटर लाइन का चित्र मेरे निवास के सामने का है।यह मेरा मुँह चिढा रहा है।कैसा घोटाला है।लाइन है नही गड्ढा है जाली गायब?

उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा है कि स्टॉर्म वाटर लाईन का फिज़िकल वेरिफिकेशन होकर जँहा केवल "शो पीस" बनाकर केवल गड्ढे कर जाली लगा दी , पानी निकास की लाइन ही नहीं डाली ऐसे अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इन्होंने निगम को करोड़ों का चूना लगाया है। जल जमाव का सबसे बड़ा कारण लापरवाही और निगलिजेन्स है।

उन्होंने सरवटे बस स्टैंड की समस्या का जिक्र करते हुए काम में देरी पर नाराजगी जताई है । गौरतलब है कि काम सितम्बर में पूरा करने का कहा गया था, वहां के व्यापारी अब बहुत परेशान हो चुके हैं, व्यापार ठप्प हो गया, इतना विलम्ब ऐसे प्रोजेक्ट में नहीं होना चाहिए।


गौरतलब है कि पूर्व उपाध्यक्ष खनिज निगम एवं पूर्व मीडिया प्रभारी, भाजपा हमेशा समाचार पत्रों में सरकार की योजनाओं और सरकारी विभागों के विकास कार्यों के कामों की तारीफ करते हुए नज़र आते हैं । जिन सवालों को गोविन्द मालू ने उठाया है वह सिर्फ मालू के घर के सामने का ही मामला नहीं है । स्वच्छता अभियान के तहत पूरे शहर में इसी तरह की स्टार्म वाटर लाइन फर्जी डाली गई है । ऐसे ही एक मामले में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों पर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप निगम के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे और पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को शिकायत की है । नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। सूत्रों के अनुसार वल्लभ भवन में बैठे अधिकारी इस जांच पर लीपापोती का प्रयास कर रहे हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment