युवाओं को मिलेंगे काँग्रेस में सबसे ज्यादा टिकिट और बनेगी मध्यप्रदेश में सरकार

 

 

युवक काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी का दावा

 

खबर नेशन / Khabar Nation

 

मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने आज कहा कि उन को इस बात का पूरा भरोसा है कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेेस को 230 में से कम से कम 150 सीटें मिल जायेंगी।

खबर नेशन से खास बातचीत में कुणाल ने कहा कि उन के इस भरोसे के पीछे बहुत सारे कारण है और इन के चलते उन को पूरा यकीन है कि चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी। 

उन के अनुसार सब से बडा कारण है भाजपा का राज जिस में पिछले 15 सालों में पूरे प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को केवल ठगा ही गया है और अब हालत ऐसी है कि हर आदमी खुद को ठगा हुआ ही महसूस कर रहा है।

कुणाल के अनुसार भाजपा के राज में बडे बडे वायदे लोगों से किये गये पर उन का अमल में लाने के लिये कोई भी कदम नहीं उठाया गया और इस के कारण लोगों के दुख और पीडा बहुत ज्यादा बढ गये।

उन्होंने कहा कि अब की बार कांग्रेस के लिये अच्छी बात यह रहेगी कि उस को सीनीयर नेताओं से मार्गदर्शन और युवाओं की ऊर्जा दोनों मिलेंगे और इन के मिश्रण से पार्टी को बहुत फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि उन को उम्मीद है की अब की बार बहुत सारे युवाओं को चुनाव लडने के लिये टिकट मिलेंगे और उन में से बहुत सारे विजय भी हासिल कर लेंगे

कुणाल के अनुसार इस के पीछे सब से बडा कारण यह होगा कि पिछले चार सालों में युवकों ने अपना दम लगा कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ तरह तरह के आंदेालन चलाये हैं।

 

जब उन से यह पूछा गया कि जीतने के बाद कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा यह बात उन के  क्षेत्र के बाहर है।

कुणाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन कांग्रेस हाई कमाण्ड या पार्टी के चुने हुये नये विधायक ही करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment