कल्पना परूलेकर को कमलनाथ का दो टूक इन्कार

‍‌‌ 

सिंधिया ने दिया मदद का आश्वासन 
कल्पना ने खोला गुड्डू के खिलाफ मोर्चा

खबर नेशन/Khabar Nation
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने से दो टूक इंकार कर दिया है । इस इंकार से भन्नाई परुलेकर ने मध्यप्रदेश की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद मांगी है । सिंधिया ने परुलेकर को मदद का आश्वासन दिया है । इसके बावजूद परुलेकर उज्जैन के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठ गई है । परुलेकर कैंप के अनुसार अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो उज्जैन जिले की 5 सीटों पर वे कांग्रेस की फिजा बिगाड़ देंगी । गौरतलब है कि परुलेकर महिदपुर से विधायक रही है और किसान संगठनों के लिए काम करती रही है । परुलेकर दो बार विधायक रही है और विधायक रहने के दौरान ही अपनी ही सरकार को घेरने से पीछे नहीं रहती थी । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कई बार उनके आक्रोश का निशाना बन जाते थे । ऐसे समय में कमलनाथ दिग्विजय और परुलेकर के बीच कई बार  मध्यस्थता की भूमिका का निर्वहन करते थे । संभवत टिकट देने से इंकार की वजह दो बार के हारे हुए विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को टिकट न दिए जाने का क्राइटेरिया है। 
कल्पना के तेवरों को देख कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने विश्वस्त प्रेमचंद गुड्डू को कल्पना के मुकाबले तरजीह देना शुरू कर दिया । जिसके बाद गुड्डू और कल्पना में दरारें पड़ गई । परुलेकर कैंप का मानना है की गुड्डू महिदपुर से अपने समर्थक को टिकट दिलवाना चाहते हैं । जिसके कारण उनका पता काटा जा रहा है । इस तरह के इंकार को सुनने के बाद कल्पना ने आलोट के अपने समर्थकों को लामबंद कर गुड्डू के खिलाफ मोर्चा खोलने के संकेत दे दिए । कल्पना की कमलनाथ से दो दिन पहले ही मुलाकात हुई है । कमलनाथ के प्रदेशाध्यक्ष बनने के पूर्व कल्पना परूलेकर कांग्रेस से बाहर थी । कल्पना को कमलनाथ ही कांग्रेस में लेकर आए हैं।
 इस बारे में जब कल्पना परुलेकर से बात हुई उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ जी से मिली हूं वे मेरे नेता हैं, थे और रहेंगे । उन्होंने कहा कि महिदपुर के एक गुट विशेष के नेता मेरे खिलाफ कमलनाथ जी पर दबाव बना रहे हैं । मैं अपनी बात उनके समक्ष रखने गई थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment