क्या नकुल नाथ लड़ेगे छिंदवाड़ा या कोई और ?

 

खबर नेशन / Khabar Nation

 मध्यप्रदेश में पिछले साल के अंत में हुये विधान सभा चुनाव की धूल जमने के बाद अब कांग्रेस और भाजपा जल्द ही होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों में अच्छे से लग गये हैं।
2014 में हुये लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ 29 में से  केवल दो ही लोक सभा की सीटें लगी थीं और ये थीं गुना और छिंदवाडा।
इन दो को अगर छोड दें तो बाकी की 27 भाजपा की झोली में ही आ गईं थीं। यह अलग बात है कि बाद में कांगेस के हाथ उपचुनाव जीतने के बाद झाबुआ सीट भी लग गई थी।
तो जहिर है कि भाजपा की नजर सब से पहले इन दो सीटों पर ही होगी और वो यहां पर जीत हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी। यह तो तय है कि गुना से कांग्रेस के प्रत्याशी फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया ही होेंगे पर अभी यह पता नहीं है कि छिंदवाडा से कांग्रस का प्रत्याशी कौन होगा।

अभी केवल इतना पता है कि कमलनाथ वहां से इसलिये चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योकि वो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गये है।

ऐसी उम्मीद है कि कमलनाथ के बेटे नकुल छिंदवाडा से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते है।
दूसरी और संघ ने भाजपा को सलाह दी है कि वो 27 में से अपने 20 सांसदों को बदल दे अगर वो लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणाम चाहती है। संघ का यह भी कहना है कि विधान सभा चुनाव के समय भाजपा ने संघ की सलाह को नहीं माना था और इस के कारण कुछ तो नुकसान भी हुआ था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment