मध्यप्रदेश को लेकर अमित शाह भयभीत

 

तीन घंटे तक लिए फीडबैक से उभरी चिंता

छत्तीसगढ़ में 55 से ऊपर , राजस्थान में नाम वापसी के बाद सीट बताने का दावा तो मध्यप्रदेश पर मौन क्यों ?

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के ताजा हालात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भयभीत हो उठे हैं । मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ देर रात तीन घंटे तक मिले फीडबैक के बाद अमित शाह का भय झल्लाहट भरा नजर आया। 
 माईक्रो मैनेजमेंट लेबल तक जाकर काम करने के आदी अमित शाह चुनाव के पूर्व परिणाम बताने में माहिर माने जाते हैं । शाह ने कल भोपाल में एक टी वी चैनल न्यूज 18 के कार्यक्रम में दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा 55 से अधिक सीट जीत रही है । मध्यप्रदेश के सवाल पर शाह यह कहते हुए कन्नी काट गए कि अभी बहुत जल्दी होगा कुछ कहना । राजस्थान को लेकर उन्होंने दावा किया कि नाम वापसी के बाद वे एग्जेक्ट फिगर का आकलन कर लेंगे ।
इस कार्यक्रम के बाद शाह ने देर रात तक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनाव के फीडबैक पर चर्चा की । इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल , केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान , केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे , राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय , मध्यप्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सुहास भगत मौजूद थे ।
बैठक के बाद जब अमित शाह से यह जानना चाहा कि क्या संभावनाएं नजर आ रही है ? भाजपा कितनी सीटें जीतेगी ? शाह ने तल्ख लहजे में जवाब दिया कि क्या यह आप लोगों को बताया जाएगा । 
शाह के जबाव और शाह द्वारा न्यूज 18 के कार्यक्रम में हुई चर्चा का आकलन यह बता रहा है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हालत ठीक नहीं है । एक तरफ शाह छत्तीसगढ़ को लेकर दावा कर रहे हैं , और राजस्थान की पिक्चर नाम वापसी तक क्लियर बताने का दावा कर रहे हैं पर मध्यप्रदेश पर तल्ख लहजे में बात कर रहे हैं । इसे क्या माना जाए ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment