मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होने वाले कमलनाथ

खबरनेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होने वाले कमलनाथ

मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होने वाले कमलनाथ के पास एक ऐसे लंबे राजनैतिक जीवन का अनुभव है जो कि 1980 में उन के छिंदवाडा से लोक सभा चुनाव लडने से शुरू हुआ था। उस साल चुनाव प्रचार के दौरान इंदिरा गांधी ने मंच से  कहा था कि कमलनाथ, राजीव और संजय के बाद मेरे तीसरे बेटे हैं। यह एक संयोग ही कहा जायेगा कि जिस दिन इंदिरा ने यह कहा था उस दिन की तारीख 13 दिसंबर थी और परसो जब उन के पोते राहुल ने यह घोषणा की के कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे तो उस दिन भी तारीख 13 दिसंबर ही थी। खैर जो भी हो इस बात में किसी को जरा भी शक नहीं होना चाहिए कि कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ही पार्टी जीत की ओर अग्रसर हो सकी।
जब वो अध्यक्ष बन कर आये थे तभी यह कहा जाने लगा कि कमलनाथ यहां पर हारने के लिये नहीं आयेंगे। यह अलग बात है कि उन्हांने आने के बाद यह कहा था कि वे यहां पर मुख्यमंत्री बनने के लिये नहीं कांग्रेस को जीत दिलाने के लिये आये हैं। जो भी हो किसी भी राजनेता की बात को हर समय गंभीरता से लेने की कोई खास जरूरत नहीं होती है। कोई भी राजनेता हर वक्त ही सच बोले यह जरूरी नहीं है और वो किस वक्त क्या कहता इस का मतलब उस के अलावा किसी को बहुत जल्दी से समझ में नहीं आता है। कमलनाथ को इस बात के लिये भी श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन के प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी का सत्ता से 15 साल के बाद बनवास खतम हो गया है। वैसे कमलनाथ के आगे राह कोई आसान नहीं है। सब से पहले तो उन को राहुल गांधी के उस वादे को पूरा करना है जिस के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर ही किसानांं के कर्ज माफ कर दिये जायेंगे।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment