हम किसानों का कर्जा माफ् करेगे-कमल नाथ

 

हम तो पिछले 6 महीनों से कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में किसानों की हालत ठीक नहीं है इसलिए हमने अपने वचन पत्र में किसानों के कर्जे माफ की बात कही है।यह बात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

कमलनाथ ने आगे कहा कि बहुत अच्छी बात है कि  शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के किसानों की बदतर हालत की जानकारी मिल गई लेकिन यह जानकारी उनको पहले मिल गई होती तो कुछ किसानों के हित में अच्छे कार्य कर देते तो शायद किसान आज इतना परेशान नहीं होता।
लेकिन अब  शिवराज सिंह चौहान जी को किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे।संविदा कर्मचारी ,आंगनवाड़ी ,आशा कार्यकर्ता ,पंचायत सचिव ,रोजगार सहायक और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए की गई घोषणा के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इन सब वर्गों को शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा ठगा है उनके साथ अन्याय हुआ है ।
आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार आते ही इन सब वर्ग के लोगों के भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा और इनकी नियमितीकरण वेतन विसंगतियां जैसी सभी मांगों को माना जाएगा।

एक अन्य सवाल के दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके पास अब जनता से जुड़े मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है इसीलिए वह यहां -वहां की बात कर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते है।

कांग्रेस का संकल्प है कि वह सभी समाज के हर वर्ग के हितों की चिंता करेगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें अपनी बात और भाषा का उपयोग अपने कद के अनुरूप करना चाहिए।

कमलनाथ ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह परिवर्तन के इस बदलाव में अपना सहयोग करें और हर वर्ग को ठगने वाली शिवराज सरकार को बाहर करें और कांग्रेस की   सरकार बनाने में सहयोग करे .
———————————

Share:


Related Articles


Leave a Comment