तो शिवराज या कैलाश विजयवर्गीय लड़ेंगे खण्डवा लोकसभा उपचुनाव

 

संभावना नंदू भैय्या के परिवार से भी किसी को टिकिट देने की तो पूर्व मंत्री भी गड़ाए हैं नजर


खबर नेशन / Khabar Nation

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और लोकसभा सदस्य नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खंडवा लोकसभा सीट रिक्त हो गई है।  संभावना है कि इस लोकसभा सीट पर आगामी छह माह में उपचुनाव करवाए जा सकते हैं । खंडवा लोकसभा उपचुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान या भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय में से किसी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है । इस बात की संभावना को लेकर भाजपा में मंथन हो रहा है । हांलांकि भाजपा यहां से नंदू भैय्या के परिवार से भी किसी सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है । सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने भी इस संसदीय क्षेत्र पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं । राजनैतिक हलकों में संभावना व्यक्त की जा रही है कि मध्यप्रदेश में पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद संभावित तौर पर नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है । ऐसी परिस्थिति में केन्द्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महती जिम्मेदारी दी जा सकती है । इसके अलावा यह संभावना भी है कि पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय की कड़ी मेहनत को देखकर उन्हें मध्यप्रदेश में महती जिम्मेदारी दी जा सकती है । अगर कोई परिवर्तन नहीं हुआ तो कैलाश विजयवर्गीय को भी लोकसभा में उम्मीदवार बनाया जा सकता है ।
बुरहानपुर कलेक्टर ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की सूचना प्रदेश सरकार और निर्वाचन आयोग को भेज दी है । भोपाल से यह सूचना संसदीय सचिवालय को भेज दी गई है । निर्वाचन नियमों के अनुसार रिक्त सीट पर छह माह में उपचुनाव कराने का प्रावधान है। संभावना है कि अगस्त सितम्बर में खंडवा लोकसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव करवाए जा सकते हैं । 
गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं । जिनमें बागली , मांधाता, खंडवा,पंधाना, बुरहानपुर, नेपानगर, भीकनगांव, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र आते हैं ।
चार जिलों में से आठ विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाए गए लोकसभा क्षेत्र में पांच भाजपा , दो कांग्रेस और एक निर्दलीय विधायक हैं । खरगौन जिले की बड़वाह सचिन बिरला ,भीकनगांव झूमा सोलंकी कांग्रेस के विधायक हैं ।
खंडवा जिले के खंडवा देवेंद्र वर्मा ,पंधाना श्री राम दांगोरे,  , मांधाता नारायण पटेल, विधायक हैं । इसी प्रकार देवास जिले की बागली विधानसभा से पहाड़ सिंह कन्नौजे विधायक हैं ।
इसी प्रकार बुरहानपुर जिले की नेपानगर से सुमित्रा देवी कास्डेकर भाजपा की ओर बुरहानपुर क्षेत्र से सुरेन्द्र सिंह शेरा निर्दलीय विधायक हैं । गौरतलब है कि हाल ही में मांधाता और नेपानगर पर हुए उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विजयी हुए हैं । नवंबर 2018 के आम चुनाव में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे । 
विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से अरुण यादव और भाजपा के नंदू भैय्या के बीच मुकाबला था । 
अरुण यादव 2009 में खंडवा से लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में अरुण यादव को हार का सामना करना पड़ा था । संभावना है कि इस बार भी कांग्रेस से अरुण यादव को प्रत्याशी बनाया जा सकता है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment