कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित किया।


कल्किराज डाबी / खबर नेशन / Khabar Nation
देवास बरोठा 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी दिखाई दे रही है इसी के चलते हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र 172 के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने बरोठा में सभा को संबोधित किया।
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कालापीपल विधायक कुणाल जी चौधरी देवास शहर अध्यक्ष मनोज जी रजानी देवास जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी अधिकार इन कांग्रेस के कार्यकर्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश की जनता के वोटों को नोटों से खरीदा है हाटपिपलिया विधानसभा से पूर्व विधायक मनोज जी चौधरी को हार्डवेयर विधानसभा की भोली-भाली जनता ने भारी बहुमत से जिताया था किंतु वह बिकाऊ मनोज चौधरी कांग्रेसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गया मनोज चौधरी ने हाटपिपलिया विधानसभा की भोली-भाली जनता के वोटों को नोटों से बेचा है बीजेपी के लोग केवल वादे करते हैं बीजेपी के लोगों ने इन 22 विधायकों को नोटों से खरीदा है और हमारी सरकार को गिराया है किंतु देश की जनता यह जानती है कि अच्छाई और बुराई में अंतर समझती भी है हमने 15 महीनों की सरकार को रहते हुए जो वादे किए वह पूरे की हमने बुजुर्गों की पेंशन ₹300 से ₹600 बढ़ाई विधवा पेंशन ₹300 से ₹600 बढ़ाई किसानों का कर्ज 200000 तक भी माफ किया बिजली का बिल ₹100 किया क्या हमने यह बुराई करी है इन गद्दारों की वजह से हम यदि किसी देश घूमने के लिए भी जाते हैं तो अब लोग हम से पूछेंगे कि आप वह मध्य प्रदेश से हो जहां के विधायक नोटों से बिकते हैं यह हमारे देश हमारे मध्य प्रदेश के लिए बड़ी ही शर्म की बात है किंतु हमें यह दिखाना होगा कि इन गद्दारों के कारण हमारा मध्यप्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश का हर एक वोट के साथ धोखा हुआ है हमें इसे पुनः नहीं दोहराना है हमें इन गद्दारों को सबक सिखाना है कि ईमानदारी और बेईमानी में क्या फर्क है हमें पूर्व विधायक हार्डवेयर विधानसभा से लगातार तीन बार चुनाव को जनता का दिल जीत कर जीता था उनके पुत्र राजवीर सिंह बघेल को हर्ट किया विधानसभा से भारी बहुमत से जीता कर अपने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना है। देखें वीडियो https://youtu.be/Kq6tETCqHD4

Share:


Related Articles


Leave a Comment