कमलनाथ के सपनों पर इंदौरी भूमाफिया का कुठाराघात

 

26जनवरी को नहीं बांट पाएंगे मुख्यमंत्री शिकायतकर्ता भूखंड धारकों को प्लाट 
खबर नेशन /Khabar Nation

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सपनों पर इंदौरी भूमाफिया ने कुठाराघात करने की तैयारी कर ली है ।  बताया जा रहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को मुख्यमंत्री कमलनाथ भू माफियाओं से प्रताडित शिकायत कर्ताओं को प्लाट के प्रमाण पत्र सौंपने वाले हैं ।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की गृह निर्माण सहकारी समितियों द्वारा मध्य प्रदेश के भोले भाले नागरिकों से कॉलोनी में प्लाट दिलाने के नाम पर अरबों रुपए डकार लिए गए हैं । सालों से भू माफियाओं के कुचक्र का शिकार बने गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्यों को तब आस बंधीन जब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने माफियाओं के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया । लगातार कार्यवाही और शिकायतों के बाद विभिन्न जिलों के कलेक्टर और संभागायुक्त ने ऐसे मामलों की कमान अपने हाथ में ले ली । इंदौर में भी यह कमान संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी और लोकेश जाटव ने संभाल रखी है युद्ध स्तर पर प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूर्ण कर गणतंत्र दिवस पर इन सहकारी समितियों के भूखंड धारकों को भूखंड के प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री से दिलवाएं जाएंगे ।
सूत्रों के अनुसार इंदौर में एक भूमाफिया विपिन अग्रवाल और नितिन अग्रवाल द्वारा बृजेश्वरी अपार्टमेंट गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित ,प्रकाश नगर, ब्रज शॉपिंग सेंटर इंदौर में संचालित की जा रही है । इस सोसाइटी द्वारा 108 भूखंड धारकों को परेशान किया जा रहा है । यह भूखंड धारक  ब्रजमोहिनी  कॉलोनी के नाम पर ठगे गए हैं ।
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर लोकेश जाटव द्वारा सतत मानीटरिंग और मातहत सरकारी कार्यालयों को स्पष्ट दिशा निर्देश के बावजूद मामले को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार विगत 16 माह से उक्त कॉलोनाइजर द्वारा भूखंड धारक सदस्यों को टरकाया और बरगलाया  जा रहा है । वैसे इन प्लाट धारकों से लगभग 20 साल पहले पैसे वसूले गए थे। जिसकी प्रशासनिक कार्रवाई पिछले 16 माह से लंबित है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने  एक तीन पेज का पत्र भी संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला इंदौर को लिखा था । इस पत्र में नक्शे को बिना हेरफेर किए स्वीकृत किए जाने की अनुशंसा की गई थी । कॉलोनाइजर को भी नक्शा पेश करने के निर्देश दिए गए हैं । नगर तथा ग्राम निवेश संयुक्त संचालक के कार्यालय में आज दोपहर तक संशोधित नक्शा पेश नहीं किया गया है । इस बात की पुष्टि नगर तथा ग्राम निवेश जिला इंदौर कार्यालय के उपसंचालक कजे सिंह गवली ने खबर नेशन से की है । 
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस गृह निर्माण सहकारी समिति के कर्ता धर्ताओं को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खासुलखास रहे प्रमुख सचिव एस के मिश्रा का संरक्षण प्राप्त है । जिन के दिशा निर्देश पर शासन के विभिन्न कार्यालयों द्वारा इन भू माफियाओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment