कमलनाथ के लोकप्रियता ग्राफ में गिरावट

 

डैमेज कंट्रोल को लेकर बैठेंगें अठ्ठारह बड़े नेता

जनता बना रही चुटकुले

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की लोकप्रियता में पिछले तीन दिन के भीतर जबरदस्त तरीके से गिरावट दर्ज की गई है। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ अब आम जनता भी चुटकुले बनाने पर मजबूर हो गई है। इस मामले में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पीछे नहीं हैं।
गौरतलब है कि चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री घोषित करने में और उसके बाद मंत्रिमंडल गठन और फिर मंत्रियों के विभाग वितरण में निर्णय लेने में हो रही देरी के चलते तरह तरह की चर्चाएं बाजार में शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता दुर्गेश केसवानी  ने कटाक्ष किया है कि मध्यप्रदेश शासन के 28 मंत्री बिना विभाग के घूम रहे हैं और कांग्रेस के नेता अपने समर्थकों को मलाईदार विभाग के लिए दिल्ली में जोर आजमाइश कर रहे हैं ऐसा लगता है जैसे सीएम कैंडिडेट के समय सोनिया और प्रियंका को मध्यस्था करनी पड़ी थी वैसे ही विभागों के बंटवारे के लिए उनको सामने आना पड़ेगा।

आम जनता के बीच चल रही चर्चाओं में कांग्रेस की व्याप्त गुटबाजी और कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा निर्णय की देरी महत्वपूर्ण है। इन हालातो से निपटने और डैमेज कंट्रोल साधने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आला नेताओं की बैठक कल भोपाल में आयोजित की गई है । इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया , मुख्यमंत्री कमलनाथ , मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह , चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया , चुनाव रणनीति समिति के अध्यक्ष सुरेश पचौरी , कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत,बाला बच्चन,जीतू पटवारी, सुरेंद्र चौधरी , विवेक तनखा शामिल होंगे । बैठक का एजेंडा तय नहीं किया गया है । इसलिए माना जा रहा है कि बैठक डैमेज कंट्रोल को लेकर बुलाई गई है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment