कमलनाथ को छोड़ना होगा बड़े कद के नेता का आवरण

24 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश कांग्रेस में पनपा असंतोष

खबरनेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीसरे मंजिल स्थित नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कक्ष दोनों दरवाजों पर खड़े प्रशस्त्र सुरक्षा गार्ड और बाहर इंतजार करते मीडिया पर्सन और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता। कमलनाथ से मिलने की चिरोरी में जुटे कार्यकर्ता और नेता और बंद कमरे में कमलनाथ अपने निज समर्थकों के साथ कुछ अन्य नेताओं से मंत्रणा में व्यस्त। बुधवार की रात होटल अशोका लेकव्यू में कमलनाथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक में देर से आने वाले कांग्रेस विधायकों पर यह कहते हुए नाराजगी जता चुके हैं कि मैं समय पर बैठक शुरू कर देता हूँ। कमलनाथ की इस कार्यशैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता नाराज नजर आते हैं। हालांकि आज कमलनाथ पहले ही दिन कांग्रेस कार्यालय में बैठे थे लेकिन उनके पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर ही ‘टीम कमलनाथ’ को लेकर नाराजगी के स्वर फूंटने लगे हैं।

इस नाराजगी में स्वयं कमलनाथ के गुट के खास नेता भी बताये जा रहे हैं। चार प्रमुख पदों पर हुई नियुक्ति में एक पद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के खाते में तो तीन पद अखिलभारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के खाते में गए हैं।

अभी कमलनाथ ने अपने गुट के किसी भी नेता को कोई महत्वपूर्ण जवाबदारी नहीं सौंपी हैं। और इसी के साथ ही ना ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमें को जवाबदारी दी हैं। नाराजगी के स्वर के बीच मीडिया भी लंबे इंतजार से उक्ता कर बहिष्कार कर गया। इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की टिप्पणी थी कि कमलनाथ को अपने बड़े कद के नेता होने का आवरण छोड़ना होगा वरना कांग्रेस जिस स्थिति में हैं उससे भी नीचे चली जाएगी।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment