शिवराज का मुकाबला करने उतरेगी ज्योति-कमल एक्सप्रेस


जुलाई में शुरु करेंगे यात्रा

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का मुकाबला करने काँग्रेस ज्योति-कमल एक्सप्रेस दौड़ाने की तैयारी कर रही है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश काँग्रेस का राजनैतिक सफर जुलाई मध्य या अंत में शुरु होने की संभावना है।
गौरतलब है कि शिवराज 14 जुलाई से उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। शिवराज इस दौरान 230 विधानसभा क्षेत्रों तक जाएंगे। भाजपा के राजनैतिक सूत्रों के अनुसार केन्द्र के कई कद्दावर भाजपा नेता अलग अलग स्थानों पर शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश काँग्रेस में एकता का संदेश देने ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर रही है। मध्यप्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच प्रदेश में साथ साथ दौरा करने को लेकर सहमति बन गई है। अगर काँग्रेस के पूर्व के इतिहास को देखें तो नब्बे के दशक में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और स्वर्गीय माधव राव सिंधिया प्रदेश में साथ साथ दौरे कर चुके हैं। उस दौरान काँग्रेस में व्याप्त गुटबाजी के चलते वोरा और स्वर्गीय सिंधिया एक साथ हुए थे। इस जुगलबंदी को मोती माधव एक्सप्रेस नाम दिया गया था। हाँलाकि वोरा सिंधिया के एक साथ होने का कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से नाराजगी थी। जिसे गुटबाजी माना गया था। इस बार एकता का यह राग गुटबाजी खत्म करने के लिए उठाया जा रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment