मध्यप्रदेश में कलेक्टर जितवाएंगे सत्ता सरकार

 

कहा इमरती ने देखें वीडियो

विधानसभा उपचुनाव जीतने सरकार छल कपट और षड़यंत्रों के सहारे

खबर नेशन/ Khabar Nation


मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव तिकड़मों और षड़यंत्रों के सहारे जीतने की तैयारी की जा रही है । मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के एक वीडियो वायरल होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है । जिसमें वे अपने क्षेत्र की जनता से कह रही है कि हमें सरकार बनाए रखने के लिए आठ सीटें जीतना जरूरी है और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 27 सीटें जीतना जरूरी है । अगर वे सत्ताइस सीटें जीत लेंगे ,तो क्या सत्ता सरकार आंखें मूंदे बैठी रहेगी । सत्ता सरकार का इतना बहुमत रहता है कि वे कलेक्टर से कहें हमें ये सीट जीतना है तो वो सीट झोली में आ जाएगी । इस वीडियो को लिंक क्लिक कर देखा जा सकता है  https://youtu.be/boOBiualrXE 
गौरतलब है कि मार्च में घटे उथल-पुथल भरे राजनैतिक घटनाक्रम के बाद मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई और भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बना ली । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के तत्कालीन कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के 22 नाराज़ विधायकों से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिलवाकर भाजपा में शामिल हो गए । जिसके कारण मध्यप्रदेश में उपचुनाव की नौबत आ गई । कुल 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment