क्या IAS अफ़सर राधेश्याम जुलानिया का पासपोर्ट जब्त होगा ?

 

पूर्व विधायक किशोर समरीते की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केन्द्रीय कार्मिक विभाग एवं लिखा पत्र

खबर नेशन / Khabar Nation / गौरव चतुर्वेदी

भोपाल। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मप्र केडर के 1985 बैच के वरिष्ठ आईएएस आरएस जुलानिया की शिकायत विदेश मंत्रालय एवं केन्द्रीय कार्मिक विभाग को भेजते हुए नियमानुसार कार्यवाई करने को कहा है। जुलानिया के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पूर्व विधायक किशोर समरीते ने केन्द्रीय गृहमंत्री से करते हुए जांच होते तक उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की थी।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश विभाग और केन्द्रीय कार्मिक विभाग को समरीते की शिकायत भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई को कहा है और इसकी सूचना पूर्व विधायक किशोर समरीते को भी भेजी है। समरीते ने यह जानकरी देते हुए बताया कि जो भी एजेंसी उनकी शिकायत की जांच करेगी, वे उसे आईएएस के भ्रष्टाचार के संबंध में अनेक प्रमाण देने को तैयार हैं। यह शिकायत ऐसे समय में हुई है जब मप्र सरकार भी जुलानिया की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं। उन्हें लगभग तीन महीने पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष पद से हटाकर मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है। जुलानिया पिछले तीन माह से बिना काम के बैठे हैं। जुलानिया इसी साल सितंबर में रिटायर हो जाएंगे ।
गौरतलब है कि अगर समरीते की शिकायत पर केंद्रीय मंत्रालय आवश्यक कदम उठाता है तो यह मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली घटना मानी जाएगी । जब किसी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफ़सर का पासपोर्ट जब्त करने को लेकर ऐसा पत्राचार हुआ हो ।
इस बारे में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राधेश्याम जुलानिया का कहना है कि यह सब झूठ है । हांलांकि जब उन्हें यह बताया गया कि खबर नेशन के पास केन्द्रीय गृह मंत्रालय के उक्त पत्र की प्रति है तो उन्होंने उन्हें उपलब्ध कराने का आग्रह किया ।

 वाट्स एप मैसेज करते हुए जुलानिया ने कहा कि यह केंद्रीय गृह मंत्रालय का एकनालेजमेंट पत्र है । जो शिकायत की गई है वह आधार हीन है ।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment