बिना सरकारी अनुमति IPS मुकेश जैन की "A Happier You "किताब बाजार में 

किताब का फलसफा : खुशी के विज्ञान का उपयोग करके काम और जीवन में चरम आनंद प्राप्त करने की रणनीतियां 

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकेश जैन ने बिना सरकारी अनुमति अपनी किताब खुले बाजार में प्रस्तुत कर दी है । किताब का फलसफा खुशी के विज्ञान का उपयोग करके काम और जीवन में चरम आनंद प्राप्त करने की रणनीतियां है ।

गौरतलब है कि 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मुकेश जैन वर्तमान में बतौर विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण में पदस्थ है। इसके पूर्व जैन मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त के तौर पर काम कर रहे थे।  जैन की गिनती केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास अफसरों में शुमार की जाती है। गौरतलब है कि जुलाई 2022 को किसी गंभीर विवाद के चलते मुकेश जैन को परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया गया था। सूत्रों के अनुसार यह विवाद परिवहन विभाग में किसी बड़ी आर्थिक गड़बड़ी को लेकर था। जिसके चलते जैन मध्यप्रदेश सरकार के निर्णय से नाराज रहे और उन्होंने पुलिस मुख्यालय को ज्वाइन नहीं किया। दिसंबर में जैन की पदस्थापना हुई। 

हाल ही में मुकेश जैन कि उक्त पुस्तक प्रकाशित हुई है । संभवतः यह पुस्तक इसी दरमियान लिखी गई है। ए हैप्पियर यू  में कार्य और जीवन में तालमेल बिठाकर प्रसन्न रहने की रणनीतियां बताई गई है। उक्त पुस्तक notionpress.com ने प्रकाशित की है । इस पुस्तक को amazon.in पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है । मुकेश जैन इस पुस्तक की ब्रांडिंग भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं । 

सूत्रों के अनुसार श्री जैन ने गृह विभाग से इस पुस्तक की बिक्री को लेकर सरकारी अनुमति प्राप्त नहीं की है । 

जब इस बारे में मुकेश जैन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।

 

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment