अमित शाह का हरावल दस्ता संभालेगा कमान

 

दो दर्जन योद्धा मैदान में

खबर नेशन /  Khabar Nation

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिले फीडबैक से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भयभीत और नाराज हो गए हैं । चुनाव के सारे सूत्र अपने हाथों में रखने के लिए शाह ने एक हरावल दस्ता तैयार किया है। इस हरावल दस्ते में प्रमुख तौर पर मध्यप्रदेश से बाहर के दो दर्जन लोगों को जबाबदारी सौंपी गई है । हरावल दस्ते के दो दर्जन लोगों के रहने,आने जाने और ठहरने खाने की व्यवस्था के साथ साथ रिपोर्ट की जबाबदारी द भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को सौंपी गई है । इस हरावल दस्ते की जानकारी बहुत ही सीमित लोंगो के पास है । अमित शाह को भी सीधे रिर्पोटिंग करने वाले इस दस्ते को उनके सौंपे गए विधानसभा क्षेत्र में साम,दाम,दण्ड,भेद के उपयोग करने के सर्वाधिकार दिए गए हैं । 
इस हरावल दस्ते के लिए एक होटल में व्यवस्था की गई है । जहां से कांग्रेस को हराने के पूरे इंतजाम किए जाएंगे ।
  सूत्रों के अनुसार इस हरावल दस्ते को तैनात किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के चंद आला नेताओं को तो दी गई है , लेकिन इस टीम के कार्यों में हस्तक्षेप न किए जाने के भी निर्देश दिए हैं । इस टीम के सदस्यों को भी गोपनीयता बरतने के निर्देश दिए गए हैं । यह रणनीति कल देर रात तय की गई है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment