भाजपा के जय श्री राम के मुकाबले कमलनाथ हनुमान के सहारे

 

मध्यप्रदेश में जोर-शोर से हनुमान जयंती मनाने की तैयारी
खबर नेशन / Khabar Nation
भारतीय जनता पार्टी के जय श्री राम के मुकाबले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भगवान राम के परम भक्त  हनुमान का सहारा लेने जा रही है । संपूर्ण मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस भी हनुमान जयंती जोर-शोर से मनाएगी । कल इस बाबत मिंटो हॉल में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है । 
गौरतलब है कि 8 अप्रैल को हनुमान जयंती है ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं हनुमान के भक्त हैं और उन्होंने अपने गृह जिला छिंदवाड़ा में भगवान हनुमान की एक विशाल मूर्ति स्थापित की हुई है ।देश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमाओं में से एक मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया का मंदिर भी है। मुख्यालय से महज 15 किमी दूर स्थित ग्राम सिमरिया में भगवान हनुमान की यह प्रतिमा स्थापित है। इस हनुमान प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 101 फीट की है। यहां पर भगवान हनुमान के अलावा शिव-पार्वती, राम-लक्ष्मण सीता, कृष्ण-राधा समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियां भी हैं। इस स्थल को पर्यटक रूप में विकसित करने के लिए आकर्षक पार्क व बैठने की व्यवस्था बनाई है।
तीन फीट की मूर्ति ने 101 फीट का लिया आकार वर्ष 2012 में करीब पांच एकड़ में एक मंदिर बनाने की योजना पर काम शुरू हुआ। शहर से 18 किलोमीटर दूर नागपुर रोड पर स्थित सिमरिया में सड़क किनारे एक छोटे से चबूतरे पर छोटी सी प्रतिमा बनाई गई। यह स्थान तब से लोगों के लिए आस्था का केंद्र था, लेकिन इतनी ख्याति नहीं थी। 
छिंदवाड़ा के सांसद कमलनाथ ने इस स्थान के कायाकल्प का बीड़ा उठाया। 101 फीट की मूर्ति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई राजस्थान के मूर्तिकार मातूराम वर्मा को। इन्होंने हूबहू वैसी ही प्रतिमा बनाई जो वर्षों से यहां एक चबूतरे पर स्थापित की गई थी। 
हनुमानजी की 101 फीट ऊंची यह प्रतिमा पूर्वमुखी है जो सूर्य की पहली किरण से खिल उठती है। मंदिर के रखरखाव के लिए छिंदवाड़ा मंदिर ट्रस्ट भी बनाया, जिसकी मुख्य ट्रस्टी सांसद कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ हैं।
राजधानी  समेत पूरे मप्र में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है। जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन होगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment