कांग्रेस के सिपहसालारों पर सरकार की टेड़ी नजर


उपचुनाव के पहले सबक सिखाने की तैयारी

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश कांग्रेस के बचे खुचे विधायकों के ऊपर शिवराज सरकार की वक्र दृष्टि पड़ने लगी है । उपचुनाव के पहले कांग्रेस के खास सिपहसालारों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसे जाने की संभावना है ।
सिंधिया खेमे की कांग्रेस से बगावत के बाद 24 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर भाजपा और शिवराज सरकार ने कमर कसना शुरू कर दिया है । सूत्रों के अनुसार तत्तकालीन कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल के कारनामों की फेहरिस्त तैयार की जा रही है । इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकारों ने इन खास सिपहसालारों के विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे मामले तलाशना शुरू कर दिया जिनसे इन्हें बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर हो जाना पड़े । मध्यप्रदेश के चुनिंदा अफसरों को भी इस काम के लिए सरकार ने निर्देश दे दिए हैं ।
गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए भाजपा से चुने गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ मंत्रिमंडल के कारनामों को लेकर तीखी टिप्पणी की थी । हांलांकि उस मंत्रिमंडल में सिंधिया खेमे के विधायक भी शामिल थे और वे भी कई मामलों में विवादास्पद रहे हैं । कांग्रेस सिंधिया के इस तल्ख लहजे का जोरदार तरीके से ज़बाब नहीं दे पाई। सिंधिया और उनका खेमा विधानसभा उपचुनावों में अपनी उपेक्षा को जन उपेक्षा बताते हुए भरपूर तरीके से भुनाने का प्रयास करेगा । जिसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के भ्रष्ट्र कारनामे प्रमुख होंगे। पूरा मामला सिंधिया और कमलनाथ के बीच दरार के तौर पर ही प्रचारित किया जाएगा ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment