डकैती मामले में उलझी पर्यटन मंत्री का मीडिया को डराने-धमकाने का प्रयास

मामला वन विभाग के दफ्तर में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की डकैती का ?

एक तरफ सरकार की लीपापोती और दूसरी तरफ मंत्री समर्थकों द्वारा पत्रकारों और गवाहों को धमकाने का अभियान

कानूनी कार्रवाई के नाम पर खबर नेशन को धमकाया

खबर नेशन / Khabar Nation

अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर द्वारा मीडिया को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है । इस काम को मंत्री के इशारे पर समर्थकों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। उषा ठाकुर कभी संस्कृति तो कभी हिंदूत्व के नाम पर विवादित बयान देकर चर्चा में रहती हैं ।

मध्यप्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को बचाने के लिए सरकार लीपापोती में जुट गई है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व इंदौर जिले के महू तहसील के बडगौंदा थाने में वन विभाग ने एक आवेदन सौंपकर मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और उनके समर्थकों के खिलाफ डकैती का प्रकरण दर्ज करने को लिखा है। इस मामले में वन मंत्री विजय शाह ने वरिष्ठ आई एफ एस अफसर धाकड़ के नेतृत्व में एक कमेटी बना दी है , जो अपनी जांच भी कर चुकी है । जांच रिपोर्ट की अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है । इसके पूर्व वन विभाग ने पुलिस को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का लिखते हुए मंत्री का नाम गायब कर दिया । उधर दूसरी तरफ कमेटी ने मंत्री समर्थकों के इशारे पर चिंहित क्षेत्रीय जनता के बयान लिए है । सच बोलने वालों को डरा धमकाकर चुप रहने पर मजबूर कर दिया है । वन विभाग के अधिकारी भी शिकायतकर्ता रामनरेश दुबे पर दबाव डालकर शिकायत में हेर-फेर करवाने का प्रयास कर रहे हैं । सूत्रों के अनुसार दुबे अंडरग्राउंड हो गये हैं । 
गौरतलब है कि इस मामले के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद खबर नेशन ने सबसे पहले आम पाठकों तक समाचार पहुंचाने का सफल प्रयास किया था । दिनांक 15 जनवरी 2021 को उषा ठाकुर समर्थक उमेश चौरसिया का महू से फोन आया । श्री चौरसिया ने इस समाचार की निष्पक्षता पर संदेह करते हुए कहा कि आपने ग्राउंड रिपोर्ट नहीं दी। मंत्री जी इस मामले में नहीं थी। उन्होंने पूरा मनगढ़ंत तथ्य प्रस्तुत करते हुए खबर नेशन पर दबाव डालकर माफ़ी मांगने के लिए बाध्य किया । खबर नेशन ने इस दौरान उक्त समाचार को प्रसारित करने के सारे तथ्य सामने रखते हुए आग्रह किया कि अगर इस मामले में मंत्री शामिल नहीं हैं तो वे पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का स्वहस्ताक्षरित बयान मीडिया में वितरित करवा दें । सिर्फ खबर नेशन ही नहीं सारे समाचार पत्र आपकी बताई हुई बातों को प्रकाशित करेंगे । इस पर वे सिर्फ खबर नेशन से माफी मांगने का दबाव डालने लगे। जब उनसे यह कहा कि अगर आपको खबर नेशन के समाचार में अवास्तविकता लगती है तो कानूनी कार्रवाई करें । इस पर वे कहने लगे कि फिर तो मामला दस पन्द्रह साल चलेगा । आपको माफी तो मांगना पड़ेगी।फोन पर बात करने वाले का नंबर ट्रू कॉलर पर एडवोकेट उमेश चौरसिया के नाम से आ रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment