मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी सहित समूचे गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला घोर द्वेषतापूर्ण और निंदनीय

 

इस फैसले से साफ हो गया है कि मोदी सरकार के मन
में, उनके परिवारों के लिए कोई सम्मान या चिंता का भाव
नहीं है, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का
उत्सर्ग कर दिया: शोभा ओझा
खबर नेशन /Khabar Nation
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने मोदी सरकार के उस निर्णय को बेहद ही निंदनीय और तानाशाही पूर्ण बताया है, जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी सहित श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लिया गया है।

आज जारी अपने वक्तव्य में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा की राजनीतिक वैमनस्यता के चलते, मोदी सरकार के द्वारा लिया गया उपरोक्त फैसला इसलिए और भी निंदनीय हो जाता है, जब, वह गांधी परिवार, जिसकी सुरक्षा हटाई गई है, उसके दो-दो सदस्यों ने इस देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया हो, इस फैसले से एक बात और सिद्ध हो जाती है कि शहीदों के वंशजों और उनके परिवारों के प्रति मोदी सरकार के मन में सम्मान, आदर या चिंता का कोई भाव नहीं है।

श्रीमती ओझा ने अपने बयान में आगे कहा कि अपनी राजनीतिक विरोधी पार्टी के प्रमुखों के प्रति मोदी सरकार के द्वारा की गई इस अक्षम्य, विद्वेष-पूर्ण और निंदनीय कार्यवाही को पूरा देश गौर से देख रहा है। देश के नागरिकों ने अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति किसी केन्द्र सरकार के द्वारा की गई ऐसी शत्रुता-पूर्ण कार्यवाही पहले कभी नहीं देखी।

श्रीमती ओझा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से उसकी नीति और नीयत स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो गई है, इसलिए अब यदि केंद्र सरकार द्वारा गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के बाद, उनके जीवन पर कोई खतरा उत्पन्न होता है तो साफ तौर पर इसकी जवाबदारी मोदी सरकार की होगी, जिसने राजनैतिक अशिष्टता की सभी सीमाएं लांघ दी हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment