डिस्पोजेबल उधोग व्यवसाय में आ रही परेशानियों का युक्ति युक्तकरण करने का आश्वासन से

मुख्य सचिव श्री मोहंति द्वारा पॉलिथिन एंव डिस्पोजेबल उधोग व्यवसाय में आ रही परेशानियों का युक्ति युक्तकरण करने का आश्वासन से व्यापारी एंव उधोगपतियों में उल्लास की लहर।

 

 

भोपाल – - म.प्र. के पॉलिथिन एंव डिस्पोजेबल उधोग व व्यवसाय से संबधित उधोगपतियों एंव व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल कॉम्पिस्ट के मुख्य संरक्षक श्री दिग्विजय सिंह तथा अध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल एंव कॉम्पिस्ट के संस्थापक सदस्य श्री वैक्टेश गोयल के नेतृत्व में सुबह मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंति, प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव एंव प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे के साथ वल्लभ भवन में बैठक हुई। इस बैठक में कॉम्पिस्ट के प्रमुख संरक्षक श्री दिग्विजय सिंह जी एंव अध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल द्वारा म.प्र. में स्पष्ट आदेशो के अभाव में जगह-जगह निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा पॉलिथिन एंव डिस्पोजल उधोग एंव से संबधित उधोगपतियों एंव व्यवसायियों को प्रताडित किया जा रहा है।

मुख्य सचिव श्री मोहंति द्वारा भारत सरकार के स्पष्ट निर्देशों के अभाव में  कॉम्पिस्ट के माध्यम से उधोगपतियों एंव व्यवसायियों को 51 माइक्रोन से ऊपर के पॉलिथिन एंव डिस्पोजेबल पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाने का आश्वासन दिया, साथ ही प्रमुख सचिवों को निर्देशित किया कि म.प्र. में आगामी आदेश तक कही भी नगर निगम, नगर पालिका आदि-आदि द्वारा इस उधोग से संबधित व्यवसायियों एंव उधोगपतियों को किसी प्रकार से प्रताडित न करने के शीघ्र निर्देश जारी करने को कहाँ गया ।

माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एंव प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट एक्ट 2016 के अनुसार वेस्ट मेनेजमेंट को सुचारू रूप से संपूर्ण म.प्र. में स्थापित करने का निर्देश भी श्री मोहंति द्वारा प्रमुख सचिवों को दिया गया ।

श्री मोहंति द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाने संबधित निर्देशों का स्पष्टीकरण भारत सरकार द्वारा मगाने का निर्देश भी दिया गया ।

मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि म.प्र. शासन द्वारा शीघ्रातिशीघ्र परीक्षण कर उपयुक्त आदेश जारी कियें जायेगें ।

इस बैठक में सम्मिलित सभी केरीबैग एंव पैकेजिंग मटेरियल निर्माता एंव विक्रेता समुदाय की ओर से कॉम्पिस्ट के मुख्य संरक्षक श्री दिग्विजय सिंह (सासंद राज्यसभा) तथा अध्यक्ष श्री गोविन्द गोयल एंव कॉम्पिस्ट के संस्थापक सदस्य श्री वैक्टेश गोयल को धन्यवाद दिया तथा उनका आभार माना एंव कॉम्पिस्ट के माध्यम से म.प्र. शासन को विश्वास दिलाया कि 51 माइक्रोन से कम के किसी भी व्यापार को हम प्रोत्साहित नहीं करेगें ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment