जमीनी कार्यकर्ताओं का मनमुटाव दूर करने दिग्विजय निकलेंगे प्रदेश यात्रा पर 

30 मई से यात्रा की शुरूआत ओरछा से

खबरनेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष दिविगवजय सिंह ने आज कहा कि उनकी समिति का कोई भी सदस्य इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लडेगा।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक छोटी सी पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उनकी समिति कांग्रेस के लोगों में मनमुटाव को दूर करने का पूरा प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि यह समिति ब्लाक के स्तर तक कांग्रेस के कार्यकर्ता केे साथ अच्छा तालमेल बनाने के लिये हर संभव कोशिश करेगी। सिंह ने कहा कि उन की समिति के सदस्य के रूप में ऐसे किसी भी आदमी को जगह नहीं मिल सकती तो चुनाव लडने की इच्छा रखता हो।  उन्होंने कहा कि उन की समिति में कांग्रेस के बहुत अनुभवी लोग सदस्य के रूप में है और उन सब लोगों से काफी लाभ हो सकता है।

इसके पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हाल ही में दो किसानों अपनी पैदावार को बेचने के लिये लगी लाईन में खड़े खड़े दम तोड दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस तरह से किसानों के मरने की जरा भी चिंता नहीं हैं जो कि निंदनीय हैं।कमलनाथ ने कहा कि उन का मकसद इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव को जीतना हैं और इसके लिये वो कुछ भी करने को तैयार हैं।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment