काँग्रेसी खुश मत हो... राहुल का दौरा फ्लॉप है


कमलनाथ, ज्योतिरादित्य , अजय सिंह , जीतू पटवारी की सभाओं में उमडी भीड़ के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन

जयपुर दौरे के मुकाबले मात्र दस प्रतिशत

कार्यकर्ता के मुकाबले होर्डिंग्स, पोस्टर ज्यादा

खबर नेशन / Khabar Nation

कल भोपाल में अखिल भारतीय काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी भले ही काँग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूँक गए हो , विश्वास जगा गए हो लेकिन दौरा फ्लॉप ही साबित हुआ । काँग्रेस से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी खुश हैं। एंटीइंकम्बेंसी से जूझ रही सत्ता को भय था कि कहीं काँग्रेस के कार्यकर्ता राहुल के रोड शो को मेगा सफल न बना दें। वजह है मध्यप्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ , मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह , प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी की सभाओं में उमड़ रही भीड़ से सरकार और भाजपा संगठन हलाकान है। प्रदेश के इन नेताओं की सभा में बीस हजार से लेकर चालीस हजार तक भीड़ जुट रही है। जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जादू, संगठन की मेहनत और जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रयासों से बमुश्किल इतनी भीड़ जुटा पा रहे हैं।
सवाल हैं तो फिर मध्यप्रदेश के काँग्रेस के प्रदेश क्षत्रपों और राहुल गाँधी में फर्क क्या ? 
बात अगर हम भोपाल में प्रदेश के नेताओं के शक्ति प्रदर्शन की करें तो मध्यप्रदेश के काँग्रेस कार्यकर्ताओं के मुकाबले सड़कों पर लगे होर्डिंग्स, पोस्टर और.बैनर की संख्या ज्यादा थी ।
अगर हम बात करें राहुल गाँधी के अन्य राज्यों में दौरों की तो हाल ही में जयपुर के दौरें में लगभग पाँच लाख लोगों के एकत्रित होने का आकलन किया गया था । भोपाल के रोड शो मे मुशकिल से दस प्रतिशत लोगों को काँग्रेस नेता नहीं ला पाए । हाल ही में उज्जैन में सपाक्स समाज और करणी सेना ने बिना प्रचार प्रसार के तीन लाख लोगों को एकत्रित कर लिया ।राहुल गाँधी के दौरे को लेकर  तो जिला काँग्रेस कमेटियों को तैयारी के साथ आने की सूचना दी गई । कार्यकर्ता संवाद भले ही सफल हो गया हो लेकिन रोड शो पूर्ण रूप से फ्लॉप हो गया।
इस मायनें में कहा जा सकता है कि काँग्रेसी ज्यादा खुश मत हो....राहुल का दौरा फ्लॉप रहा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment