सिंधिया पर कलंक भारी पड़ेगा कहा महिला नेत्री अनीता जैन ने

 

महल हमेशा षडंयत्र ही करता है 

किसके इशारे पर सिंधिया के पी ए पाराशर ने विधानसभा टिकट के बदले लिए थे पचास लाख रुपए फिर टिकट भी नहीं मिला

 

आरक्षित सीट पर मांगा था बहू के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट 

गीत दीक्षित / खबर नेशन /Khabar Nation

भोपाल। कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आती। जहां भाजपा नेताओं द्वारा निरंतर उपेक्षा के बाद अब उन पर आरोप भी लगने शुरू हो गए हैं। हाल ही में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्री सिंधिया पर विगत विधानसभा चुनाव में पैसे के लेनेदेन के संबंध में चर्चा सुनाई दे रही है। यह ऑडियो कांग्रेस नेत्री और श्रीमंत से बातचीत का है, जिसमें वह अपनी बहू के लिए आरक्षित विधानसभा सीट अशोकनगर से टिकट की बात कर रही हैं। इस ऑडियो के जारी होने के बाद प्रदेश की राजनीति में हड़कम्प मच गया है। 

ऑडियो में महाराज से चर्चा करती हुई सुनाई दे रही कांग्रेस नेत्री श्रीमती अनिता जैन ने इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि स्वयं की है। उन्होंने इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि करते हुए कहा ऑडियो में जो बातें भी आपने सुनी वह पूरी तरह से सत्य हैं, हालांकि उन्होंने इस बात बात को भी स्पष्ट किया कि ये ऑडियो उन्होंने वायरल नहीं किया है। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं कि ये वीडियो किसने और कब जारी कर दिया। 2 मिनट 56 सेकंड के इस ऑडियो में श्री सिंधिया की मिलती जुलती आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें टिकट फायनल होने के बाद वह यह कह रहे हैं कि अनीता में इस बार नहीं कर पाया। इस पर अनीता ने अपनी तैयारियों से महाराज को अवगत कराया और बताया कि किस तरह से उन्होंने चुनाव की तैयारियां कर रखी थी, सभी समाज के लोग उनके पक्ष में थे, इसके बाद उनका भी उनका टिकट नहीं हो पाया। जिस पर महाराज कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी ये विश्वास रखो और मैं तुम्हारी पूरी रखवाली करूंगा अनीता, तुम चिंता न करो। मै तुम्हें पूरा न्याय दिलाऊंगा और पूरा सम्मान भी दिलाऊंगा तुम चिंता मत करो। महाराज ने अनिता की बहू का टिकट कटने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निर्धारित क्राइट एरिया का हवाला दिया। ऑडियो के अंत में यह महाराज ये कहते हुए सुनाई देते हैं कि मैं जानता हूं तुम कितनी जुझारू हो, कितनी संकल्पित हो, मैं जानता हूं तुमको मैं पूरा न्याय दिलाऊंगा। सरकार बनने दो, मैं तुमको कहां, कल्पना भी नहीं कर सकती। पर मुझ पर विश्वास रखो। 

------------------

इस संबंध में पूर्व पाषर्द एवं कांग्रेस नेत्री अनीता जैन से मोबाइल पर की गई बातचीत के कुछ अंश :- 

 

सवाल :- वायरल ऑडियो के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी? 

जवाब :- मैंने ऑडियो वायरल नहीं किया, लेकिन यह ऑडियो सही है। मैं नहीं जानती ये ऑडियो कहां से और किसने इस वायरल किया। 

 

सवाल:- आपका कांग्रेस से नाता कब से हैं? 

जवाब :- तकरीबन 26 साल से मैं कांग्रेस पार्टी की सेवा करते आ रही हूं, मैं दो बार निर्दलीय पार्षद और दो बार कांग्रेस के टिकट पर पार्षद रह चुकी हूं। 

 

सवाल :-आपने ये पैसे कब दिए थे? 

जवाब :- विधानसभा चुनाव 2018 के समय। हालांकि पैसे वापस मिल गए है। 

 

सवाल :- क्या आपको लगता है कांग्रेस में चुनावी टिकट बिकते हैं? 

जवाब :-  नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। 

 

सवाल :- महाराज तो भाजपा में चले गए अब आपका क्या कहना है? 

जवाब :- मैं कांग्रेस पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और मेरी आस्था कांग्रेस में है, मैं कांग्रेस में ही रहूंगी। महाराज कहीं भी जाएं, लेकिन कांग्रेस की सरकार गिरने से मैं दुखी हूं। 

अब हमारे नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment