केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के डेबिट कार्ड से मध्यप्रदेश सरकार को मिला पैसा

 

मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी हो उठे असहज

खबर नेशन / Khabar Nation

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी के डेबिट कार्ड से मध्य प्रदेश सरकार को भुगतान किया गया । यह भुगतान तब हुआ जब गडकरी मध्यप्रदेश सरकार के एक संस्थान में पहुंचे और वहां सामान पसंद आने पर खरीदी कर बैठे। मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी ऐसी स्थिति को देखकर असहज हो उठे । गडकरी के इस व्यवहार को देख मौके पर मौजूद मृगनयनी शो रुम के कर्मचारी मुरीद भी हो गये।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी  नागपुर के सांस्कृतिक केंद्र परिसर में मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के मृगनयनी शोरूम का शुभारंभ करने पहुंचे थे ।  मृगनयनी में उपलब्ध उत्पादों की खासियत जानने के बाद उन्होंने कुछ आइटम पंसद करवाकर एक तरफ रखवाना शुरू कर दिया । इसके पहले उन्होंने अपने पर्स से डेबिट कार्ड निकालकर शो रुम के मैनेजर को यह कहते हुए दिया कि आपका जितना बिल बने उतने की राशि स्वैप कर लाइए । मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब केंद्रीय मंत्री से भुगतान लेने की बजाय सौजन्यता का परिचय देने की कोशिश की तो उन्होंने स्पष्टता सौजन्यता स्वीकार करने से मना कर दिया । भुगतान के बाद ही उन्होंने सामान स्वीकारा ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने MP में चल रहे हस्तशिल्प और हथकरघा के क्षेत्र के कामों की तारीफ

नागपुर/भोपाल, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में हस्तशिल्प और हथकरघा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि ‘मृगनयनी’ मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की पारंपरिक कला का बेहतर संरक्षण कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के विभिन्न घटक भी देश की हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं।

श्री गडकरी ने मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम की गतिविधियों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि भारत सरकार की निफ्ट और डिजाइन संस्थानों के माध्यम से युवा शिल्पियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, जिससे इनकी कला को और परिष्कृत किया जा सकेगा।

मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक राजीव शर्मा ने इस बात की पुष्टि की । इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि मृगनयनी भारत में सर्वाधिक प्रतिष्ठित हथकरघा- हस्तशिल्प ब्रांड बन गया है। मृगनयनी के माध्यम से प्रदेश के शिल्प को नई पहचान मिली है। मध्य प्रदेश की माहेश्वरी, चंदेरी की साड़ियां, पीतल शिल्प, पत्थर शिल्प, काष्ठ शिल्प, टेराकोटा शिल्प की मांग पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है। बताया गया है कि मृगनयनी का नागपुर में शुरु हुआ ये 39वां शोरूम है, जो देश के बड़े और मेट्रोपॉलिटन शहरों में खोला गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment