जाति और गुट नहीं संसदीय योग्यता चयन का आधार

 

मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से नामांकित हिना लिखीराम कांवरे ने कहा

खबर नेशन

मध्यप्रदेश विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने हिना लिखीराम कांवरे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है । कांग्रेस ने इस बहाने भाजपा को आदिवासी नेतृत्व के जबाव पर महिला आदिवासी नेतृत्व उभारने के तौर पर दिया है। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए भाजपा ने आदिवासी विधायक विजय शाह को अपना प्रत्याशी बनाया था । अब भाजपा ने उपाध्यक्ष पद के लिए जगदीश देवड़ा का नामांकन जमा करवाया है ।
गौरतलब है कि सुश्री हिना के माता-पिता  भी विधायक रह चुके हैं । राजनीति शास्त्र से एम ए और पी एच डी हिना दूसरी बार की विधायक हैं । 34 वर्षीय हिना बालाघाट जिले के लांजी विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आई हैं। भाजपा उम्मीदवार जगदीश देवड़ा के मुकाबले हिना का राजनैतिक और प्रशासनिक अनुभव कम है । इकसठ वर्षीय जगदीश देवड़ा एम ए, एल एल बी हैं। छठवीं बार के विधायक देवड़ा भाजपा सरकार में लगभग दस विभागों का काम मंत्री के तौर पर देख चुके हैं। 
जब हिना कांवरे से उनका विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार के चयन का पैमाना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरा चयन न जातिगत आधार पर हुआ है और न ही किसी गुटीय राजनीति के चलते । उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि इसके पूर्व वे किसी बड़े पद पर नहीं रहीं लेकिन विधानसभा में उनके परफॉर्मेंस को देखकर पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment