आबकारी घोटाले के आरोपियों की बहाली के खिलाफ शिकायत करने नेता प्रतिपक्ष पहुंचे सी.एम. हॉऊस

खबरनेशन / Khabarnation

इंदौर में चालानों में हेर फेर कर शराब ठेके में 75 करोड़ के आरोप में निलंबित किए गये 6 अधिकारियों और कर्मचारियों की बहाली के विरोध में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मुख्यमंत्री निवास पहुंचे।वे अचानक मुख्यमंत्री निवास पर लगी शिकायत पेटी में अपनी शिकायत डालने आये थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसे विभागीय जॉच के चलते घोटाले के आरोपियों को बहाल किया गया। अजय सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पर मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया।
 

गौरतलब हैं कि दो माह पूर्व खबरनेशन.कॉम ने इस मामले को लेकर एक समाचार प्रसारित किया था जिसमें शिवराज के बालसखा और वित्त मंत्री जयन्त मलैया द्वारा आबकारी घोटाले के आरोपियों की बहाली को लेकर जिक्र था। इस घोटाले के प्रमुख आरोपी आबकारी सहायक आयुक्त संजीव दुबे रहे हैं जिनके रहते इंदौर में मदिरा क्रय के चालानों में हेर फेर कर सरकार को 42 करोड़ का चूना लगाने और 2015-16 में खरगोन, झाबुआ, खंडवा, बड़वानी जिले में भ्रष्टाचार कर 34 करोड़ का आरोप हैं।

अजय सिंह ने कहा कि निलंबित आरोपियों ने इस घोटाले में सत्ताशीर्ष से जुड़े लोगों के नाम उजागर करने की धमकी दी थी। इसके चलते इन अधिकारियों की बहाली की गई थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment