बीजेपी कार्यकर्ताओं का गला घोंट रहे हैं पार्टी के बड़े पदाधिकारी

शिवराज के समरस कहने पर भाजपा का देवदुर्लभ कार्यकर्ता तल्ख लहजे में बोला कांग्रेस "शक्कर" और भाजपा "पानी"

सिंधिया समर्थकों से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ता 
मजदूरों के लिए टूटी फूटी बस और इनके लिए चार्टर्ड 
मुख्यमंत्री खुद मिलने आएंगे हम क्यों जाएं अब भाजपा में कार्यकर्ताओं का कोई माई बाप नहीं
खबर नेशन / Khabar Nation

भारतीय जनता पार्टी में जब से कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों सहित आए हैं तबसे पार्टी के आंतरिक हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं । यह स्थिति खासकर उन क्षेत्रों में ज्यादा है जहां पर उपचुनाव होना है और भारतीय जनता पार्टी सिंधिया से समझौते के तहत सिंधिया समर्थकों को टिकट देना तय कर चुकी है । गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों ने सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा दे दिया था । इस्तीफा देने से कांग्रेस की सरकार गिर गई और बीजेपी की बन गई । अब इन जगह पर विधानसभा उपचुनाव होना है । इंदौर जिले के सांवेर से पूर्व विधायक तुलसीराम सिलावट जो इन दिनों शिवराज सरकार में सिंचाई मंत्री हैं । हाल ही में 2  चार्टर्ड बसों में कांग्रेसी समर्थकों को भरकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलवाने भोपाल ले गए थे । जिसके बाद क्षेत्र के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की आपसी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक हो गई । जिसमें तल्ख लहजे में देव दुर्लभ कार्यकर्ता पार्टी के आला नेताओं को कोसते हुए नजर आए । इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को बताते हुए नजर आए जो इन दिनों पार्टी में देखी जा रही है ।
इस आडियो रिकार्डिंग में जो नाराजगी उभर कर सामने आई है वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दो चार्टर्ड बस में भरकर सी एम शिवराज सिंह चौहान से मिलवाने को लेकर है । कार्यकर्ता कह रहा है भूखे प्यासे मजदूरों को टूटी फूटी बस भी नहीं और इन्हें....।कितनी विडंबना वाली बात है कितनी शर्म की बात है । यह नाराजगी भी है कि मुझे नहीं जाना मुख्यमंत्री से मिलने वो खुद आएंगे हमसे मिलने ।
बातचीत में जिक्र है कि अब पार्टी में यह स्थिति हो गई है कि कोई भी बड़ा नेता कार्यकर्ता से बात करने तैयार नहीं है । अब बीजेपी नहीं रही कांग्रेस हो गई है । भाजपा के बड़े पदाधिकारी ही कार्यकर्ताओं का गला घोंट रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता का कोई माई-बाप ही नहीं है पार्टी में ।हांलांकि इस पूरी बातचीत में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर वोट देने की बात जरुर कर रहा है पर वह सवाल भी कर रहा है कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं या मजदूर ? शिवराज सिंह चौहान से मिलकर आया कार्यकर्ता कह रहा है कि शिवराज जी ने कहा है कि कोई कांग्रेस भाजपा नहीं। अब समरस हो गया है , तो नाराज़ कार्यकर्ता तल्ख लहजे में कह रहा है कि  हां कांग्रेस तो शक्कर थी और तुम पानी । वाह शिवराज वाह...

Share:


Related Articles


Leave a Comment