अमित शाह पर सेटिंग से टिकट के मामले ने तूल पकड़ा

 

भाजपा प्रवक्ता गोविंद मालू ने उषा ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा

खबर नेशन / Khabar Nation
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन की टिकिट को आकाश विजयवर्गीय को सेंटिंग से दिए जाने के आरोप अमित शाह पर लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । इस बार मोर्चा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गोविंद मालू ने महू की प्रत्याशी उषा ठाकुर के खिलाफ खोल दिया है । गौरतलब है कि कल एक वीडियो वायरल हुआ जिसने भारतीय जनता पार्टी में महू से लेकर दिल्ली तक भूचाल मचा दिया । सेना के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महू की प्रत्याशी उषा ठाकुर का यह कथन कि मध्य प्रदेश में भी वंशवाद ने पैर पसार लिए हैं । इसी के साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय अमित शाह के साथ सेटिंग कर टिकट हथियाने का आरोप लगा डाला । सोशल मीडिया फेसबुक पर मध्य प्रदेश के प्रवक्ता गोविंद मालू ने यह कहते हुए मोर्चा खोला है " आप करो तो पुण्य हम करें तो पाप " । मालू का सोशल मीडिया पर पूरा कथन इस प्रकार है...

आप करें तो पूण्य,कोई और करे तो पाप

जिम्मेदार पदाधिकारी को अपनी उचित/अनुचित बात को सार्वजनिक ना कह कर उचित फोरम पर कहनी चाहिए,उन्हें नेचुरल क्लेमेंट पर हुआ अन्याय नहीं दिखता जो 2013 में उन्होंने खुद मेरे साथ किया तब और अब भी मैंने कोई रिएक्ट नहीं किया,और तब भी नहीं जब मुख्य मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं को अकारण मारा जाकर यात्रा को बिगाड़ने की कोशिश की फिर भी अपनी सभी बात उचित फोरम पर आक्रामक, बेबाक,तथ्यपरक रूप से व्यक्त की जिससे नेतृत्व सहमत भी हुआ।
 जो तृप्त कार्यकर्ता पद और टिकट दोनों पाते हैं ,फिर भी दुःखी होते हैं,वे ही सेबोटेज करते हैं, बयान बाजी करते हैं,बगावत करते हैं ;क्या टिकट लेने का लगातार अनुशासन हीनता का परमिट मिला है इन्हें।इनसे क्या प्रेरणा लेगा वो कार्यकर्ता जिसके साथ वास्तव में अन्याय होता रहा और वह चुपचाप सहन करता है पार्टी की अनुशासन और गरिमा की मर्यादा के लिए

 

मामला इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मालू समर्थकों और उषा ठाकुर समर्थकों के बीच मारपीट का है।जिसे उषा ठाकुर ने खूब तूल दिया था ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment