भाजपा में शिव-साधना के बाद विष्णु-स्तुति का दौर

 

संगठन शक्ति में बढ़ती व्यक्ति पूजा

खबर नेशन / Khabar Nation

भारतीय जनता पार्टी की बैठकों और अभ्यास वर्गो में कार्यकर्ताओं को एक घुट्टी जमकर पिलाई जाती है। पहले देश फिर संगठन और बाद में परिवार । देश में सबसे मजबूत संगठन की स्थिति में रहने वाला एकमात्र राज्य  मध्यप्रदेश में एक नवाचार के साथ अब व्यक्ति पूजा में होने लगी है । हांलांकि भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः को मान्यता दी जाती है । जिसका अर्थ है

जहां स्त्रीजाति का आदर-सम्मान होता है, उनकी आवश्यकताओं-अपेक्षाओं की पूर्ति होती है, उस स्थान, समाज, तथा परिवार पर देवतागण प्रसन्न रहते हैं । जहां ऐसा नहीं होता और उनके प्रति तिरस्कारमय व्यवहार किया जाता है, वहां देवकृपा नहीं रहती है और वहां संपन्न किये गये कार्य सफल नहीं होते हैं । 
अब बात हालिया राजनैतिक हालात की मध्यप्रदेश की राजनीति विगत पंद्रह साल में राज्य की सबसे ताकतवर स्त्री श्रीमती साधना सिंह चौहान के इर्द-गिर्द घूमती रही। साधना सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी हैं और वे शिवराज के साथ कदम दर कदम मजबूती के साथ खड़ी हुई नजर आई । जिसको लेकर राजनैतिक हलकों में आलोचनाओं के तीखे सुर भी फिजाओं में तैरते रहे । ख़ासकर ब्यूरोक्रेसी में दखलंदाजी को लेकर साधना सिंह को भ्रष्ट साबित करने की कोशिश भी की गई। दूसरी पारी में शिवराज के सत्ता पर पुनः काबिज होने के बाद अब साधना सिंह की प्रशासनिक दखलंदाजी ना करने की खबरें अंदर खाने में मजबूती से स्थापित होती जा रही है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के शीर्ष राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साधना सिंह के हस्तक्षेप को नियंत्रित करने की सफल कोशिश की है । 
इधर दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा आने वाले समय में परेशानियों में घिर सकते हैं । परेशानी की वजह उनकी पत्नी डॉक्टर स्तुति शर्मा बन सकती है । संगठन में कुछ नियुक्तियों को लेकर दबे छुपे स्वर में यह आरोप लग रहे हैं कि विष्णु दत्त शर्मा की स्तुति गान करते हुए कई कार्यकर्ता योग्यता से अधिक पद पा गए । अगर सोश्यल मीडिया पर नजर डाली जाए तो कई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के स्तुति गान करते हुए तस्वीरें नज़र आ जाएंगी ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment