भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया पर भाजपा मेहरबान

 

उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद भी एफआईआर नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर भी शामिल हो रही हैं उनके कार्यक्रम में

खबर नेशन / Khabar Nation 

भोपाल ।  भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया पर भाजपा मेहरबान है। भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले लगातर सामने आने के बावजूद भी उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है ? को लॆकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढती जा रही है। मामला सामने आने के बाद सत्ता और संगठन के कर्ताधर्ता चुप हैं । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा महिला मोर्चा के शुरू होने वाले आदर्श आगंनवाडी अभियान की तैयारियों के बारे में आयोजित वर्चुअल बैठक भाग ले रहे हैं ।भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही विजय रहाटकर आज होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल भी हो रही हैं।

भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया भ्रष्टाचार में लिप्त होने, उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आखिरकार श्रीमती नारोलिया को भाजपा के किन नेताओं का संरक्षण प्राप्त है?

गौरतलब है कि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया के विरुद्ध नगर पालिका अध्यक्ष रहने के दौरान आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में एक मामला दर्ज हुआ था । इस मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई और 7 साल से यह मामला अटका हुआ है। इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई है । कु््उच्च न्यायालय प्रकरण क्रमांक 82 /2016 में तीन माह में न्याय उचित कार्यवाही करने के उपरांत ही दंड आदेश के लिए सक्षम न्यायिक पटल के समक्ष रखने को निर्देशित किया है। माया नारोलिया ने नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में संपत्ति का ब्यौरा गलत दिया था और एक मकान का नामांतरण गलत शपथ पत्र देकर करवाया था।

इस मामले को लेकर जब भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर से बात की तो उन्होंने कहा कि हां मैं उनके कार्यक्रम में जा रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार के प्रकरण की जानकारी मेरे पास नहीं है।

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment