सरकार गठन के पूर्व कांग्रेस को झटका देने की संभावना

 

आधा दर्जन विधायकों को अयोग्य घोषित करवाने की तैयारी 
खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनने के पहले ही झटका लगने की संभावना बन रही है । सूत्रों के अनुसार लगभग आधा दर्जन विधायकों को अयोग्य घोषित करवाने की तैयारी शुरू हो गई है । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए रायशुमारी का दौर चल रहा है । इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष की भूमिका निभाना भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि चुनाव परिणाम में कांग्रेस को 114 और भाजपा को 109 सीटों पर विजय हासिल हुई है। चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के दौरान मिल रहे संकेत को देखकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार बनाए जाने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से समय मांगा था । इसी बीच भाजपा के  प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने निर्दलीय विधायकों के साथ होने का हवाला देते हुए सरकार बनाने की घोषणा कर दी । देर रात कमलनाथ ने सपा बसपा और निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधा और समर्थन जुटा लिया । जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा देने की पेशकश कर दी । इस्तीफा देने के पूर्व केंद्रीय नेतृत्व किसी भी हाल में मध्य प्रदेश को हाथ से जाने देना नहीं चाह रहा था। लेकिन बदलते राजनीतिक हालात के बाद शिवराज को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा । इसके पीछे एक वजह और बताई जा रही है । शिवराज लोकसभा चुनाव तक किसी भी तरह के राजनैतिक खतरे को उठाने तैयार नहीं थे । लेकिन इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस को कमजोर करने के संकेत दे दिए । जिसके बाद भाजपा के रणनीतिकारों ने कांग्रेस के आधा दर्जन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है । इस बात की पुष्टि भाजपा के प्रवक्ता उमेश शर्मा की फेसबुक पोस्ट को देखकर भी की जा सकती है । जिसमें उन्होंने लिखा है कि लिखकर रख लो 2018 समाप्त होने के पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के आगे पूर्व विधायक लिखा जाएगा । गलत दावा हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment