बैशाखियों पर चलने वाली कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय का क्या भला करेगी-शाहनवाज हुसैन

खबरनेशन / Khabarnation

बैशाखियों पर चलने वाली कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय का क्या भला करेगी-शाहनवाज हुसैन

हम विकास की राजनीति करते है धर्म व जाति की नहीं-गोपालकृष्ण अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाजजी हुसैन व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपालकृष्ण अग्रवाल ने संभागीय कार्यालय, इंदौर पर सम्मानीय पत्रकार साथियों से विस्तृत चर्चा की।

श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले ही हार मान ली है। अगर में अक्षरश बात पर जाऊ कमलनाथजी अल्पसंख्यक के नाम अल्पसंख्यक समाज को इंगित करते है। सिख भाईयों से तो उनका ज्यादा संपर्क नहीं है क्योंकि पंजाब में जब प्रभारी बने थे उन्हें हटना पड़ा था, क्यों हटाना पड़ा ये आपको मालूम है। कमलनाथजी ने बंद कमरे में अपने साथियों से  अपनी बात कहीं कि मुस्लिमों ने 90 प्रतिशत वोट कांग्रेस को नहीं दिये तो हम हार जायेगे। 

देश व प्रदेश के लोग जानते है कि जब देश व मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के अंदर कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब अल्पसंख्यकों की चिंता क्यों नहीं की। कांग्रेस पार्टी कभी भी अल्पसंख्यकों का भला नहीं कर सकी। आज बैसाखियों पर चलने वाली कांग्रेस अल्पसंख्यकों का क्या भला करेंगी। कांग्रेस भाजपा से डराकर वोट मांग रही है। आपने कहा कि राजबब्बर साहब ने माननीय प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए उनकी वृद्ध मां व देश का अपमान किया है। राजबब्बर साहब की दुस्वारी यह है कि वे फिल्मों काम करते है इसलिये उनके द्वारा बोली हुई बात में सुधार की गुंजाईश है। रिटेक है। लेकिन हमारे द्वारा बोली हुई बात में माफी के अलावा कोई कलाफी नहीं है। 

आपने कहा कि जो व्यक्ति राजनैतिक क्षेत्र में काम करता है, उसकी आलोचना होनी चाहिए, लेकिन जिसका राजनीति से सरोकार ना हो उसका अपमान करता देश का अपमान करना है और यह कांग्रेस के नेता ही कर सकते है। हमने कांग्रेस के किसी नेता की कोई आलोचना की होगी जब वह राजनीति में कार्य करता था। हमें राजनैतिक प्रतिद्वंदता में आलोचना स्वीकार है, पर गाली गलोच पसंद नहीं है।

श्री गोपालकृष्ण अग्रवाल ने भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार में 15 साल तक मध्यप्रदेश व जनता के लिये आर्थिक विकास के लिये बहुत काम किये है। कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दे नहीं है, जिस पर वह बात कर सकें। इसलिये वह मुद्दों से हटकर ऐसे मुददे उठा रहे है, जिनका राजनीति में कोई सीधा औचित्य नहीं है। आम जनता चाहती है रोटी, कपड़ा, मकान और विकास लेकिन उस बात को ध्यान में ना रखते हुए वे धर्म व जाति की राजनीति कर रहे है। कांग्रेस नेता सिर्फ समाज को बांटने का प्रयास सुनियोजित रूप से कर रही है। पिछले दो तीन दिनों से उनके नेता किस तरह के बयान दे रहे है जिससे सिर्फ लोगों को बांटा जा रहा है। वे धर्म की राजनीति कर रहे है। प्रदेश को हिन्दू मुस्लिम में बांटने का प्रयास कर रहे है। आज राजबब्बर ने सीधे प्रधानमंत्रीजी को इंगित करते हुए जितना अपमानजनक बयान दिया कि रूपये के गिरते हुए स्तर को प्रधानमंत्रीजी की माताजी से जोड़ दिया है। उनके नाम को राजनीति की दलदल में घसिटने का कुत्सित प्रयास किया है जो कि अपमानजनकर होकर, क्या ये न्याय संगत है ? इसी तरह सिद्धूजी ने मोदीजी के लिये कहा कि  2014 में मोदी लहर थी वह लहर आज जहर बन गई है। देश के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति प्रधानमंत्रीजी के लिये ऐसे शब्द बोलकर क्या उनका अपमान नहीं किया जा रहा है। उनके प्रति ऐसी राजनीति द्वेषता के साथ दुष्प्रचार किया जा रहा है। 

आपने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि चुनाव में मुकाबला करना है तो विकास पर बात करके देखों इस तरह के धर्म व जाति के द्वारा लोगों को अपमानित कर चुनाव मत लड़ो, इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस को पता चल गया है कि चौथी बार भी मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। इस अवसर पर आप दोनों राष्ट्रीय नेताओं ने पत्रकारों के द्वारा किये गये सवालों का संतोषजनक जवाब भी दिया। पत्रकार-वार्ता में उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सयैद जफर इस्लाम, जे.पी.मूलचंदानी, आलोक दुबे व देवकीनंदन तिवारी भी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment