पहले दुनिया बोलती थी, हम चुपचाप सुनते थे, आज भारत बोलता है और दुनिया सुनती हैः बाबूलाल मरांडी

रीवा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- आने वाले चुनावों के लिए तैयार हो जाएं कार्यकर्ता
 

खबर नेशन / Khabar Nation

रीवा। यह हम सभी का सौभाग्य है कि देश को श्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है। हमें वो समय याद है जब दुनिया बोलती थी और हम चुपचाप सुनते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। आज हमारे प्रधानमंत्री के रूप में जब भारत बोलता है, तो पूरी दुनिया चुपचाप सुनती है। यह बात विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान रीवा के मनगवां में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय टोली के सदस्य एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने कही।
स्वयं को तैयार कर लें कार्यकर्ता
श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चाकू, तलवार या अन्य औजारों में जंग लग जाता है। ये औजार ठीक से काम करते रहें, इसके लिए इनकी सफाई जरूरी होती है, जिसके बाद वो फिर से उतनी ही क्षमता से काम करने लगते हैं। उसी प्रकार हम कार्यकर्ताओं को भी अपनी जंग साफ करके तैयार होना है। आप सभी को यह भली-भांति मालूम है कि 2023 और 24 के चुनाव नजदीक है। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब हम सबको कमर कसने की जरूरत पड़ेगी। इस सम्मेलन में सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हैं। आप सभी यह संकल्प लें कि हम आने वाले समय में दिन-रात मेहनत करेंगे और दोनों चुनावों में पार्टी को जीत दिलाएंगे, फिर से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे।

कार्यकर्ताओं के कारण भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, मोदी जी सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं

श्री मरांडी ने कहा कि आप जिसके लिए काम करते हैं,  वह भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल आपके जैसे कार्यकर्ताओं के दम पर है और हमारे नेता श्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर और लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। हमारे जो भी साथी सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य या जिन पदों पर भी चुने गए हैं, वह भी आपकी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं। आप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के रूप में काम करते हैं और अपना पार्टी धर्म निभाते हुए सुबह 7ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक पार्टी के लिए मोर्चा संभालते है। अगर आप इतना परिश्रम न करें, तो न कोई सांसद बन पाएगा और न विधायक।

देश को विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बना रही मोदी सरकारः सीमा द्विवेदी

सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्षों के कार्यकाल में देश ने तेजी से विकास किया है। आपके रीवा में ही 750 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित गया है। रीवा और सीधी के बीच टनल बन जाने से दोनों के बीच की दूरी कुछ मिनट की रह गई है। लोगों की सुविधा के लिए चारों तरफ फ्लाईओवर और सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। आखिर कौन सा ऐसा काम बचा है, जो भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार नहीं किया है? श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि देश के सामने बहुत सी चुनौतियां आईं, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सफलता के साथ नेतृत्व करते हुए देश को सुरक्षित रखा। कांग्रेस की सरकारों के समय में हर दिन घोटाले प्रकाश में आते रहते थे। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के किसी मंत्री पर बीते 9 वर्षों में भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने शपथ लेने के बाद ही कह दिया था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राजेश पांडेय, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, ज़िला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, अभियान के लोकसभा संयोजक श्री उमाशंकर पटेल, अभियान के ज़िला संयोजक श्री सुरेंद्र सिंह चंदेल, ज़िला मंत्री श्री सुनील सोहगौरा, पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई प्रजापति, विधानसभा संयोजक श्री संजय दुबे सहित जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी बुधवार को रीवा जिले के प्रवास पर थे। श्री मरांडी एवं श्रीमती द्विवेदी ने विकास तीर्थ अभियान के अंतर्गत रीवा के मुकुन्दपुर के टाइगर सफारी पहुंचे। तत्पश्चात राघव मैरिज गार्डन में मनगवां विधानसभा के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। नेताद्वय ने विधायक श्री प्रदीप पटेल के निवास पर मऊगंज विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं से संवाद करने के पश्चात हनुमना विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने पिपराही में मऊगंज विधानसभा के हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment