भाजपा शासन में मांगना नहीं पड़ता सुविधाएं : महेन्द्र हार्डिया

 

खबरनेशन / Khabarnation

इन्दौर !  भाजपा और क्रांग्रेस सरकारों का फर्क अब खुद लोग समझने लगे है जहां कांग्रेस शासनकाल में सुविधाएं जरूरत की हर चीज के लिये वर्षो तक इंतजार और संघर्ष करना पडता था । वही भाजपा सरकार खुद लोगों तक उनकी जरूरतों की सुविधाएं पहुॅंचा रही है । 

यह जानकारी क्षेत्र क्रं. 5 के भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया के चुनाव संचालक होलासराय सोनी और राजेश उदावत कार्यालय प्रभारी पप्पी शर्मा ने दी । उन्होनें बताया भाजपा के विधान सभा क्षेत्र क्रं. 5 से प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया ने वार्ड क्र. 37 में जनसम्पर्क के दौरान कही । वे सुबह चित्रानगर वैभव लक्ष्मी नगर से जनसम्पर्क शुरू कर रहे थे उनके साथ मंडल अध्यक्ष दिनेष सोनगरा, महेष जोषी, रामबाबू यादव वार्ड संयोजक अमित जाकर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता थे । पार्षद संजय कटारिया अपने पिताश्री के निधन के कारण जनसम्पर्क में शामिल नहीं हो सके । हार्डिया ने कहा कि हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक जीवन उपयोगी हर सुविधाएं पहुॅंचाने के प्रयास में लगी हुई है इसमें किसी प्रकार का धर्म या समप्रदाय के आधार पर निर्णय नहीं लेकर समानता से कार्य किया जाता है । पक्षपात और अपने लोगों को ही बाटनें की मनोवृति भाजपा सरकार में नहीं है । जनसम्पर्क में महेष जोषी रमेष भारद्वाज, परसराम वर्मा,  रूद्रप्रसाद, करण रघुवंषी, सुरेन्द्र गुप्ता, वीरसिंह चौहान, दिनेष खेड़कर, करणसिंह रघुवंषी, दिलीप कौषल, रमजान खान, रवि चौहान, वसीम खान, मोहम्मद सदाकत, मनोहर खेत्रा, श्याम नारायण श्रीवास्तव, बंषीधर, गुरूमेलसिंह, अमीर खान, संजय धिमान, राजा खान, मोहसिन खान, जाकिर, बंटी खान, अजहर शेख, सलमान, फजल खान, वसीम खान, मुख्तार अली खान मधुसूदन शर्मा और वासुदेव पाटीदार शामिल थे ।

इसके बाद महेन्द्र हार्डिया संजीवनी नगर, मुमताज बाग, आनंदी स्वर्ण बाग, संजोगपुरी, गणेषपुरी पहुंचे । सैकड़ो स्थानों पर उनका स्वागत व वहीं फल और लडडुओं से उन्हें तोला भी गया । 

भाजपा महिला मोर्चा ने किया जनसम्पर्क

भाजपा महिला मोर्चा छत्रसाल मंडल अध्यक्ष वैषाली पारे, महामंत्री स्वाती बाजपेयी पार्षद अनिता सुनील पाटीदार, उषा गुजरिया, सुनीता रसीले, विमला मनाग्रे, और लक्ष्मी चौहान के नेतृत्व मे वार्ड 40 जनसम्पर्क किया । मतदाताओं से अपील की कि भाजपा सरकार और विधायक के रूप एक बार फिर चुनें यह आज की जरूरत है । 

22 नवम्बर गुरूवार को भाजपा प्रत्याषी महेन्द्र हार्डिया वार्ड 40 में सुबह 9 बजे से जनसम्पर्क की शुरूआत कृष्णबाग शनि मंदिर से करेगें । समापन गणेषपुरी गोयल विहार एवेन्यु में होगा । इस दौरान पार्षद अनिता पाटीदार सुनील पाटीदार, संयोजक कमल पाटीदार साथ रहेगें । शाम 7 बजे से महेन्द्र हार्डिया वार्ड क्र. 26 के नेहरू नगर रोड़ नं. 6 से 10 तक जनसम्पर्क करेंगे । पार्षद लालबहादुर वर्मा संयोजक राकेष सोनकर साथ रहेगें । 

Share:


Related Articles


Leave a Comment