भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया: रणदीप सिंह सुरजेवाला

खबरनेशन / Khabarnation

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज भोपाल में पी सी सी में एक पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश में पिछले 15 साल से चल रहे भाजपा के शासन के खिलाफ एक ऐसा आरोप पत्र जारी किया जिस में सरकार की कथित खामियां को उजागर किया गया और उस पर तरह तरह के आरोप भी लगाये गये।
सुरजेवाला ने एक ऐसा आरोप पत्र जारी किया जिस के पहले आरोप के अनुसार भाजपा सरकार कषि विकार दर, अलग कषि बजट  और किसानां को करोडां रूपये देने की बात कर उन का हितैषी बनने का नाटक कर रही है और उन्हें बहका रही है।
दूसरे आरोप के अनुसार भाजपा सरकार किसानां की समस्यआें के प्रति संवेदनशील नहीं है और उनके मं़त्री अंहकार में चूर होकर किसानों को तुच्छ समझकर उन का तिरस्कार करते है।
सुरजेवाला ने शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र छोडा हो जिस को ले कर सरकार पर आरोप ना लगाया गया है।
उन के अनुसार कम से कम 20 घोटाले तो भाजपा के शासन में हुये हैं और उन्हांने यह भी कहा कि अगर भाजपा के शासन मे हुये घोटालां की श्रंखला इतनी लंबी है कि यदि उसे लिखा जाये तो विश्व का सब से बडा महाग्रंथ बन जायेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment