अन्ना हजारे को मनाने वाला जिंदगी से हारा

राष्ट्र संत भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारी
भारी तनाव में थे संत वजह पारिवारिक

खबर नेशन
इंदौर के प्रख्यात संत भैयू महाराज ने आज दोपहर को अपने सिल्वर स्प्रिंग निवास में अपने आप को गोली मार कर अत्महत्या कर ली। उन की उम्र 50 साल थी।

संत ने दो बार इस कारण से शादी की थी क्योंकि उन की पहली पत्नी माधवी का निधन हो गया था। इस पत्नी से उन की एक बेटी कुहू भी है जो कि आज कल पुणे में पढ रही है।
महाराज ने दूसरा विवाह करीब दो साल पहले किया था पर इस पत्नी से उन की कोई संतान नहीं है।

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने उन को इस साल अप्रैल में कैबिनट मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था पर उस को उन्होने ठुकरा दिया ।

1968 में मध्यप्रदेश के शुजालपुर में जन्मे भैयू महाराज का असली नाम उदय सिंह देशमुख था।

2011 में वे उस वक्त सुखिर्यों में आये जब अन्ना हजारे लोकपाल बिल के लिये आंदोलन कर रहे थे। जब अन्ना ने केन्द्र सरकार से बात करने से मना कर दिया तो उस वक्त के मंत्री विलासराव देशमुख ने महाराज को आगे बातचीत करने के लिये अन्ना से मिलवाया। उन्होने उस वक्त के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से बात कर के एक ऐसा लोकपाल बिल बनाया जो कि दोनो पक्षों को मंजूर था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment