इंदौर महापौर मालिनी गौड़ पर एक्सटार्सन वसूली के आरोप

अवैध निर्माणों के रिमूवल नोटिस देकर रिमूवल तिथि पर वसूले लाखों रुपये 

बिंदुओं पर भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से की शिकायत 

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर, नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ पर अवैध निर्माणकर्ताओं से रिमूवल नोटिस देकर लाखों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को महापौर मालिनी गौड़ को लेकर बिंदुओं की शिकायत की गई हैं । जिसमें करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार और संविधान विपरीत कार्य आचरण के आरोप हैं । इंदौर नगर निगम महापौर को पद से पृथक करने की भी मांग की गई हैं । 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिलीप कौशल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि इंदौर नगर निगम की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ के कार्यकाल में हजारों अवैध निर्माण हुए हैं और हो रहे हैं । अवैध निर्माणों को हटाने सैकड़ो रिमूवल को नोटिस देकर सूचित रिमूवल तिथि कर लाखों रुपये का अवैध प्रतिफल अर्जित कर अवैध निर्माणों को संरक्षित किया जा रहा हैं । 

शिकायत के तेरह बिंदुओं में महापौर मालिनी गौड़ पर भारतीय संविधान और म्युनिसिपल एक्ट के विरुद्ध काम करने के आरोप लगाए गए हैं । इन आरोपों में महापौर पर वार्ड कमेटिया गठित ना करने, प्रत्येक दो माह में नगर निगम परिषद की बैठक न बुलाए जाने, ज्योतिबा फुले मार्केट का निर्माण तोड़कर पुनः बनाये जाने, पुरानी ड्रेनेज लाइन तोड़कर और सड़क तोड़कर पुनः निर्माण कराए जाने, इन्टरलाकिंग टाइल्स बिकाय जाने, सड़को के फर्जी रखरखाव के बिल भुगतान कर अवैध लाभ अर्जित करने, संधारित जप्रदाय अंतर्गत नर्मदा लाइन के लीकेज सुधारने में गड़बड़ी कर करोड़ो रूपये खर्च करने, बिजली के लोहे के खम्बे चोरी करवाने, फर्जी मास्टरकर्मियो के नाम पर हर माह वेतन निकालने, चहेते शासकीय सेवको को प्रतिनियुक्ति पर रखने, भाजपा कार्यकर्ताओं को इंदौर नगर निगम में अभिभाषक नियुक्ति करने के आरोप लगाते गए हैं । 

इस मामले में पूर्व पार्षद और महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिलीप कौशल ने कहा कि उन्होंने 19 फरवरी 2019 को शिकायत की थी, संभवतः मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश दे दिए हैं । 

इस बारे में इंदौर नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि शिकायत की जांच करवा लें और आरोप सिद्ध करें । 

Share:


Related Articles


Leave a Comment